यारी दोस्ती स्टेटस Pakki Yari Dosti Status in Hindi

May 9, 2018

अपने यारों की पक्की दोस्ती के लिए कुछ बेहतरीन Yari Whatsapp Status और Dosti Status in Hindi यहां शेयर किये जा रहे हैं| इन दोस्ती स्टेटस को आप अपना आज का व्हात्सप्प स्टेटस बनायें और अपने दोस्तों को दिल से याद करें| देखना आपके दोस्त इन Dosti Status को देखकर इमोशनल हो जायेंगे और आपको गले से लगा लेंगे.. तो आइये पढ़ें खास दोस्ती स्टेटस –

Whatsapp Yari Dosti Status in Hindi

वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं

 

Dosti Whatsapp Status in Hindi

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं

 

Dosti Status for Whatsapp

पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती

 

Yari Dosti Hindi Status

एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है
पर 50 साल एक ही मित्र होना खास बात है

 

Dosti Friendship Status in Hindi

मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में

 

Whatsapp Hindi Dosti Status

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना

 

Yari Whatsapp Dosti Status

कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है

 

Dosti Hindi Whatsapp Status

सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है कि तारे जमीन पर नहीं होते

 

Dosti Whatsapp Status Hindi

तू रूठा रूठा सा लगता है
कोई तरकीब बता मनाने की
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की

 

Status Whatsapp Dosti Hindi

दुश्मन को जलाना
और दोस्त के लिए
जान की बाजी लगाना
फितरत है हमारी

 

Whatsapp Status Dosti Hindi

किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं

 

Dosti Status Hindi Whatsapp

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं

 

Dosti Yari Whatsapp Status

अगर दोस्ती ही दौलत है,
तो हम इस शहर के सबसे अमीर इंसान हैं
क्यूंकि हमारे पास जान लगाने वाले दोस्त हैं

 

Whatsapp Dosti Hindi Yari Status

करनी है खुदा से गुजारिश
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी जिंदगी न मिले

 

Dosti Status for Yari in Hindi

तेरी दोस्ती का गुलाम हूं वरना
शहंशाह से भी गुलामी करवाने की नवाबीयत रखता हूं

 

Dosti Hindi Best Status

हम शराब नहीं पीते लेकिन शराबी दोस्त रखते हैं
क्यूंकि शराबी दोस्त अच्छे होतेे हैं
ग्लास जरूर तोड़ सकते हैं, लेकिन दिल नहीं

 

Dosti Best Status in Hindi

दोस्त पर जान दे देना इतना मुश्किल नहीं
जितना मुश्किल है, ऐसे दोस्त को ढूंढना जिस पर जान दी जा सके

 

Top Hindi Dosti Yari Status

हम आज भी शतरंज़ का खेल
अकेले ही खेलते हैं
क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल
चलना हमें आता नहीं

 

Hindi Whatsapp Yari Dosti Status

कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रक्खा है

 

Dosti Yari in Hindi Status

भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं

 

Status for Dosti in Hindi

कहते हैं दिल की बात हर किसी को बताई नहीं जाती
पर दोस्त तो आईने होते हैं और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती

 

Whatsapp Status Dosti Hindi

दोस्त रूठे तो रब रूठे
फिर रूठे तो जग छूटे
फिर रूठे तो दिल टूटे
अगर फिर भी रूठे तो
उतार चप्पल और तब तक मार साले को
जब तक चप्पल ना टूटे

 

Dosti Friendship Yari Status

जिंदगी ज़ख्मों से भरी है
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल… दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो

 

Dosti Yari Best Status

दोस्त तो दोस्त होता है, उसकी कोई जात या धर्म नहीं होता
वो ख़ुशी के टाइम पे भी गालियाँ सुनाता है और बुरे टाइम पे भी

 
ये शानदार स्टेटस भी देखिये जरुर –
Sun Pagli Status in Hindi
Attitude Royal Status in Hindi
Dadagiri Status in Hindi
Whastapp Badmashi Status in Hindi
Kattar Hindu Status in Hindi
2 Line Ekdam Fadu Status in Hindi
Love Attitude Status in Hindi
2 Line High Attitude Status in Hindi
Beautiful Love Shayari in Hindi