दर्द भरी शायरी फोटो & Dard Bhari Shayari in Hindi for Whatsapp
दुःख दर्द भरी शायरी इन हिंदी
गिरते हुए आंसुओं को कौन देखता है,
झूठी मुस्कान के दीवाने है सब लोग|
झूठी मुस्कान के दीवाने है सब लोग|
दिल टुटा है संभलने में कुछ वक्त तो लगेगा साहेब
हर चीज इश्क तो नहीं कि एक पल में हो जाये
हर चीज इश्क तो नहीं कि एक पल में हो जाये
अब फिर कभी नहीं हो सख्ती मोहब्बत मुझे,
वो शक़्स भी एक ही था, मेरा दिल भी एक ही है.
वो शक़्स भी एक ही था, मेरा दिल भी एक ही है.
ना कर तू कोशिश मेरे दर्द को समझने की,
पहले इश्क कर, फिर चोट खा फिर लिख दवा मेरे दर्द की|
पहले इश्क कर, फिर चोट खा फिर लिख दवा मेरे दर्द की|
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिनसे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा|
जिनसे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा|
Dard Shayari in Hindi
दोष कांटो का कहाँ हमारा है जनाब,
पैर हमने रखा वो तो अपनी जगह पे थे।
पैर हमने रखा वो तो अपनी जगह पे थे।
Dard Bhari Shayari Hindi
कुछ अल्फ़ाज़ की तरतीब से बनती है शायरी,
कुछ चेहरे भी मुकम्मल ग़ज़ल हुआ करते हैं|
कुछ चेहरे भी मुकम्मल ग़ज़ल हुआ करते हैं|
Sad Love Shayari
जुल्मो सितम सहते रहे एक बेवफा की आस मे,
डुबो दिया दरिया ने मुझे दो घूट प्यास में|
डुबो दिया दरिया ने मुझे दो घूट प्यास में|
Gam Bhari Shayari
ये तो ज़मीन की फितरत है, जो हर चीज़ सोख लेती है,
वरना मेरे आंसुओं का भी एक अलग ही समंदर है|
वरना मेरे आंसुओं का भी एक अलग ही समंदर है|
दर्द भरी शायरी
अब फिर कभी नहीं हो सख्ती मोहब्बत मुझे,
वो शक़्स भी एक ही था, मेरा दिल भी एक ही है.
वो शक़्स भी एक ही था, मेरा दिल भी एक ही है.
Dard Sms Shayari
क्यों शर्मिंदा करती हो हाल हमारा पूँछ कर
हाल हमारा वही है जो तुमने बना के रखा है
हाल हमारा वही है जो तुमने बना के रखा है
शायरी दर्द भरी
कितने ही दिल तोड़ती है ये फरवरी,
यूं ही नही बनाने वाले ने इसके दिन घटाये होंगे।
यूं ही नही बनाने वाले ने इसके दिन घटाये होंगे।
शायरी गम भरी
कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते…
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते…
दर्द शायरी
तुम समझ लेना बेवफा मुझको, मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा
ये वजह अच्छी होगी , एक दूसरे को भूल जाने के लिये|
ये वजह अच्छी होगी , एक दूसरे को भूल जाने के लिये|
शायरी दर्द भरी
फासलों का एहसास तब हुआ..जब मैंने कहा..
”मै ठीक हू..” और.. उसने “मान लिया..”
”मै ठीक हू..” और.. उसने “मान लिया..”
Shayari Dard Bhari
वो चैन से बैठे हैं मेरे दिल को मिटा कर
ये भी नहीं अहसास के क्या चीज़ मिटा दी
ये भी नहीं अहसास के क्या चीज़ मिटा दी
हिन्दी शायरी दर्द भरी
किस कदर नादान थे हम लोग धोका खा गए ,
फत्थरों के शहर में आइना लेकर आ गए..!!
फत्थरों के शहर में आइना लेकर आ गए..!!
शायरी दर्द की
बहुत आसान होता है, इश्क़ में हार कर खुदखुशी करना,
कितना मुश्किल है इश्क़ में हार कर जीना, ये मेरे दिल से पूछो|
कितना मुश्किल है इश्क़ में हार कर जीना, ये मेरे दिल से पूछो|
Dard Bhari Dosti Shayari
जो मशहूर हुए सिर्फ उन्होंने ही तो मोहब्बत नहीं की
कुछ लोग चुपचाप भी तो क़त्ल हुए है मोहब्बत के हाथोँ।
कुछ लोग चुपचाप भी तो क़त्ल हुए है मोहब्बत के हाथोँ।
दर्द भरी शायरी हिन्दी मे
चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की और बेवफा कौन है,
तुम तो ये बताओ कि आज ‘तन्हा’ दोनों में कौन है|
तुम तो ये बताओ कि आज ‘तन्हा’ दोनों में कौन है|
दद भरी शायरी
जिस्म से होने वाली मोहब्बत का इज़हार आसान होता है
रूह से हुई मोहब्बत समझने में ज़िन्दगी गुजर जाती है
रूह से हुई मोहब्बत समझने में ज़िन्दगी गुजर जाती है
दर्द भरी शायरी दो लाइन
उम्र छोटी है तो क्या ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं बगल में खंजर देखा।
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं बगल में खंजर देखा।
दर्द शायरी दो लाइन
दिल रोज सजता है नादान दुल्हन की तरह,
ग़म रोज़ चले आते है, बाराती बन कर…….
ग़म रोज़ चले आते है, बाराती बन कर…….
२ लाइन दर्द शायरी
मेरी तन्हाई को मेरा शौक समझने की गलती ना करना,
बहुत प्यार से दिया है, मुझे ये तोहफा किसी ने|
बहुत प्यार से दिया है, मुझे ये तोहफा किसी ने|
हिंदी दर्द शायरी
हमारे हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब आया,
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया।
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया।
Dard Bhari Shero Shayari
हमें भी आते है अंदाज़ दिल तोड़ने के,
हर दिल में ख़ुदा बसता है यही सोचकर चुप हूँ।
हर दिल में ख़ुदा बसता है यही सोचकर चुप हूँ।
Shero Shayari Dard Bhari
मैंने उस से वफ़ा की उम्मीद लगा रखी थी दोस्तों,
जिसके चर्चे आम थे सारे बाजार में बेवफाई के दोस्तों|
जिसके चर्चे आम थे सारे बाजार में बेवफाई के दोस्तों|
हिंदी शायरी दर्द भरी
जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते हैं।
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते हैं।
शायरी दर्द भरी ज़िन्दगी हिंदी
देती है सुकून रूह को काँटों की चुभन भी;
खुशबू से कभी होती है सीने में जलन भी|
खुशबू से कभी होती है सीने में जलन भी|
दर्द भरी शायरी हिन्दी
यहाँ है कोई जनाज़ा पढ़ने वाला,
आज मैं अपने दिल को मार बैठा हूँ|
आज मैं अपने दिल को मार बैठा हूँ|
दर्दे दिल की शायरी
कौन करता है प्यार ज़माने में निभाने के लिए,
दिल तो एक खिलौना है इस जमाने के लिए|
दिल तो एक खिलौना है इस जमाने के लिए|
उदासी भरी शायरी
रोज़ ढलता हुआ सूरज ये कहता है मुझसे,
आज उसे बेवफा हुए एक दिन और हुआ|
आज उसे बेवफा हुए एक दिन और हुआ|
दर्द की शायरी
वफ़ा निभा के वो हमे कुछ दे ना सके,
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए|
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए|
Dard Dil Shayari
मंजिलों से बेगाना है, आज भी सफ़र ये मेरा,
रात बेसहार है और दर्द भी बेअसर है मेरा|
रात बेसहार है और दर्द भी बेअसर है मेरा|
Pyar Ka Dard Shayari
दिल टूटा है सम्भलने में कुछ वक्त तो लगेगा साहिब,
हर चीज़ इश्क़ तो नहीं कि एक पल में हो जाये।
हर चीज़ इश्क़ तो नहीं कि एक पल में हो जाये।
दर्द शायरी हिन्दी
तेरे बाद नज़र नहीं आती कोई मंज़िल मुझे…
किसी और का होना अब मेरे बस में नहीं|
किसी और का होना अब मेरे बस में नहीं|
शायरी दर्द दिल
उसके जाने से कुछ नही बदला मुझ मे,
बस जहाँ पहले दिल रहता था वहाँ अब दर्द रहता है|
बस जहाँ पहले दिल रहता था वहाँ अब दर्द रहता है|
Gam Shayari in Hindi
मुझसे बिछड़ने का कोई और तरीका ढूंढो,
प्यार और बढ़ता है, मेरी जान खफा होने से|
प्यार और बढ़ता है, मेरी जान खफा होने से|
हिंदी शायरी गम भरी
मुस्कुराने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमे,
छोड़ गया वो ये सोच कर की हम उसकी जुदाई में भी खुश हैं|
छोड़ गया वो ये सोच कर की हम उसकी जुदाई में भी खुश हैं|
Dard Bhari Shayari Hindi
रहा यूँ ही नामुक़्क़मल, ग़म-इ-इश्क़ का फ़साना,
कभी मुझको नींद आयी, कभी सो गया ज़माना|
कभी मुझको नींद आयी, कभी सो गया ज़माना|
Gam Ki Shayari
तेरी बेवफाई का सौ बार शुक्रिया,
मेरी जान छूटी इस इश्क़-ऐ-बवाल से|
मेरी जान छूटी इस इश्क़-ऐ-बवाल से|
Dard Bhari Hindi Shayari
मेरी चाहत को मेरे हालात के तराज़ू में ना तोल,
मैंने वो ज़ख़्म भी खाए हैं, जो मेरी क़िस्मत में नहीं थे|
मैंने वो ज़ख़्म भी खाए हैं, जो मेरी क़िस्मत में नहीं थे|
Dard Shayri in Hindi
नींद भी नीलाम हो जाती हैं दिलों की महफ़िल में जनाब,
किसी को भूल कर सो जाना इतना आसान नहीं होता।
किसी को भूल कर सो जाना इतना आसान नहीं होता।
हिंदी दर्द भरी शायरी
बस इतनी सी हसरत है कि सीने से लगाकर तुझको,
इस तरह रोऊँ कि आँखों से एक आंसू भी ना आये|
इस तरह रोऊँ कि आँखों से एक आंसू भी ना आये|
शायरी दिल का दर्द
उसकी हंसी में छिपे दर्द को महसूस तो कर,
वो क्यों हंस-हंस कर, यूही खुद को सजा देते है|
वो क्यों हंस-हंस कर, यूही खुद को सजा देते है|
दर्द भरे शायरी
मत खाओ कसमे सारी ज़िन्दगी साथ निभाने की,
हम ने साँसो को भी जुदा होते देखा है।
हम ने साँसो को भी जुदा होते देखा है।
हिन्दी शायरी गम भरी
डूबी हैं मेरी उँगलियाँ मेरे ही लहू में,
ये कांच के टुकड़े पे भरोसे की सजा है|
ये कांच के टुकड़े पे भरोसे की सजा है|
गम की शायरी
जिस जगह जाकर कोई वापस नहीं आता,
उसकी जुदाई में आज वहां जाने को जी चाहता है|
उसकी जुदाई में आज वहां जाने को जी चाहता है|
दुख भरी शायरी
मुझसे मेरी वफ़ा का सबूत मांग रही है,
खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा मांग रही है|
खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा मांग रही है|
दर्द भरी शायरी हिन्दी शेरो शायरी
मौत ने आँखें मिलाई थी कई बार मुझसे,
पर तेरा दीवाना किसी और पे मरता कैसे।
पर तेरा दीवाना किसी और पे मरता कैसे।
गम भरी शायरी
हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालुम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है।
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है।
तन्हाई भरी शायरी
दुःख तब होगा, जब वो इंसान आपको छोड़ जाये,
जिसके लिए आपने मुझे छोड़ा|
जिसके लिए आपने मुझे छोड़ा|
गम शायरी
अल्फाज़ तो बहुत है मोहब्बत को जताने के लिए,
जो मेरी ख़ामोशी नहीं समझ सका, वो मेरी मोहब्बत क्या समझेगा|
जो मेरी ख़ामोशी नहीं समझ सका, वो मेरी मोहब्बत क्या समझेगा|
दर्द भरी शायरी इमेज
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में ऐ सनम,
दर्द हो तो समझ लेना की मोहब्बत का चिराग अब भी दिल में है|
दर्द हो तो समझ लेना की मोहब्बत का चिराग अब भी दिल में है|
दर्द भरी शायरी फोटो
शाम से आज साँस भारी है, बेकरारी ही बेकरारी है,
आपके बाद हर घड़ी हमनें, आप के साथ ही गुज़ारी है|
आपके बाद हर घड़ी हमनें, आप के साथ ही गुज़ारी है|
Dard Bhari Dosti Shayari
तुम से रूठकर ये दिल तुम्ही को याद करता है,
इस नादान दिल को तो रूठना भी नहीं आता|
इस नादान दिल को तो रूठना भी नहीं आता|
Best Sad Shayari
आज उसने फिर एक दर्द दिया तो याद आया,
हमने ही तो मांगे थे, उसके सारे दर्द दुआओं में|
हमने ही तो मांगे थे, उसके सारे दर्द दुआओं में|
पेनफुल शायरी
मुझे गुमान था कि, चाहा बहुत ज़माने ने मुझे,
मैं अज़ीज़ तो सबको था, मगर ज़रूरतों की तरह|
मैं अज़ीज़ तो सबको था, मगर ज़रूरतों की तरह|
Best Sad Shayari in Hindi for Love
मुझे तो कबसे पता था की तू बेवफ़ा है,
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी फितरत बदल जाये|
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी फितरत बदल जाये|
दर्द भरी शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड
अब उतर चुकी है, मेरी रूह में किसी की निगाह,
अब तड़प रही है, मेरी ज़िन्दगी किसी के लिए|
अब तड़प रही है, मेरी ज़िन्दगी किसी के लिए|
All Dard Shayari 2018
तेरी कमी खलती रहती है ज़िन्दगी में सदा,
दिल में छुपी एक बे नाम तस्वीर की तरह|
दिल में छुपी एक बे नाम तस्वीर की तरह|
Best Dard Shayari
मैं तो मर क भी बज़्म-इ-वफ़ा मैं ज़िंदा हूँ;
तलाश कर मेरी महफ़िल, मेरी मजार ना पूछ|
तलाश कर मेरी महफ़िल, मेरी मजार ना पूछ|
Dard Love Shayari
तुमसे बात किये बिना ज़िन्दगी भर रह सकते है,
लेकिन तुम्हे याद किये बिना एक पल भी नही|
लेकिन तुम्हे याद किये बिना एक पल भी नही|
Sad Dard Sms
मुझे मत सिखा मुहब्बत की बाते,
जिस किताब से तूने मुहब्बत सीखी है, वो किताब मैंने लिखी है|
जिस किताब से तूने मुहब्बत सीखी है, वो किताब मैंने लिखी है|
Heart Touching Sad Love Shayari
जरुरत है मुझे नए नफरत करने वालो की,
पुराने वाले तो अब चाहने लगे मुझे|
पुराने वाले तो अब चाहने लगे मुझे|
Dard Shayari Quotes
दर्द की इतनी आदत हो गयी कि,
दर्द तब होता है, जब कोई दर्द ना हो|
दर्द तब होता है, जब कोई दर्द ना हो|
Sad Shayari in Hindi
हम वो है, जो दुःख में ही हस लेते है,
वर्ना कुछ लोग तो ऐसे है, जो सुख में भी परेशान घूमते है|
वर्ना कुछ लोग तो ऐसे है, जो सुख में भी परेशान घूमते है|
हिंदी दर्द शायरी
ज़िन्दगी में लोग दुःख के सिवा दे भी क्या सखते हैं,
मरने के बाद दो गज़्ज़ कफ़न देते हैं वो भी रो रो के|
मरने के बाद दो गज़्ज़ कफ़न देते हैं वो भी रो रो के|
Sad Love Dard Bhari Shayari
किसी को इतना भी न चाहो कि भुला न सको क्योंकि|
ज़िंदगी, इन्सान और मोहब्बत तीनों बेवफा हैं|
ज़िंदगी, इन्सान और मोहब्बत तीनों बेवफा हैं|
Sad Shayari In Hindi
जहाँ बैठे मुकाम-इ-दिल समझकर;
वही उठा डाला दर्द ने ग़ाफ़िल समझकर|
वही उठा डाला दर्द ने ग़ाफ़िल समझकर|
Latest Dard Shayari
मिल जायेगा हमें भी कोई टूट कर चाहने वाला,
अब पूरा शहर तो बेवफा नहीं हो सकता|
अब पूरा शहर तो बेवफा नहीं हो सकता|
Top 20 Dard Bhari Shayari
उसका इंतज़ार, उसकी जुस्तजू और ये अकेलापन,
थक कर मुस्कुरा देते हैं, जब इस दिल से रोया नहीं जाता|
थक कर मुस्कुरा देते हैं, जब इस दिल से रोया नहीं जाता|
Hindi Dard Shayar
तू भी बेवफा निकला औरों की तरह,
हमने सोचा था कि तुझसे ज़माने की बेवफाई का गिला करेंगे|
हमने सोचा था कि तुझसे ज़माने की बेवफाई का गिला करेंगे|