मैरी क्रिसमस शायरी 2023 । Merry Christmas Shayari in Hindi
बच्चों के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार,
हो जाये खुशियों की आप सब पर बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार!!
क्रिसमस शायरी 2023
क्रिसमस शायरी, क्रिसमस का सबसे अच्छा ऑनलाइन तोहफा है। अपने परिवारजनों और बेस्ट दोस्तों को Christmas Shayari 2023 और Merry Christmas Hindi shayari images भेजकर क्रिसमस की शुभकामनायें दें। प्रभू यीशु के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाने वाला मैरी क्रिसमस का यह त्यौहार पूरे संसार में धूमधाम से मनाया जाता है| अपने चाहने वाले लोगों को क्रिसमस पर शुभकामनायें संदेश भेजना ना भूलें|
क्रिसमस अकेला ऐसा त्यौहार है जिसपर पूरे संसार में अवकाश रहता है| हर देश में क्रिसमस का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है| बच्चों के लिए यह त्यौहार बहुत ही ख़ास होता है क्यूंकि सभी बच्चे सांता से मिलने को बेताब रहते हैं और सांता उनके लिए कई अच्छे उपहार लेकर आते हैं| चलिए हम लोग भी क्रिसमस के शुभअवसर पर एक दूसरे को संदेश भेजें –
Happy Christmas 2023 Shayari
आपके जीवन में लाये खुशियां हजार
देखो सांता क्लॉस आये हैं आपके द्वार
हमारी ओर से शुभकामनायें करें स्वीकार
हैप्पी क्रिसमस 2023
Marry Christmas Quotes in Hindi
और सब तारों ने मिलकर आसमां को सजाया है
इस दुनिया में लेकर तोहफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से एक फरिश्ता आया है
क्रिसमस की शुभकामनायें
Christmas Status in Hindi
और खुल जाए आपकी जिंदगी की किस्मत का ताला
आप पर हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
Christmas SMS in Hindi for Friends
चलो मनायें जमकर इसबार
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई
खत्म करो आज सारी लड़ाई
Happy Christmas Wishes in Hindi
सब मिल के बोलो मेरे यार
दिसंबर में लाया क्रिस्मस बहार
मुबारक हो तुम को क्रिस्मस मेरे यार
Marry Christmas Quotes 2023
सारी खुशियां तुम्हारी पूरी कर जायेगा
क्रिसमस के इस शुभ अवसर पर
तोहफे खुशियों के दे जायेगा
हैप्पी मैरी क्रिसमस
Happy Christmas Shayari in Hindi
सदा खुशियों से भरे हों तेरे जीवन के रास्ते
हंसी तेरे चेहरे पर रहे इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाती हैं जिस तरह
Happy Christmas 2023 To You…
Christmas sms in Hindi
और दिल में छुपी हों जो भी अभिलाषाएं
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये
आपके लिए हैं हमारी यही शुभकामनायें
Merry Christmas for You and Your Family
Christmas Wishes in Hindi
मांगो क्या चाहिए उपहार
सांता क्लॉस उनको ही देंगे
जिनका होगा सदव्यवहार
Happy Christmas to You 2023
मेरा ख्याल जेहन से मिटा भी ना सकोगे
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे
तो सारी उम्र मुस्कुरा ना सकोगे
आपको क्रिसमस की शुभकामनायें…
बच्चों के लिए गिफ्ट
और ढेर सारा प्यार
हो जाये खुशियों की आप सब पर बौछार
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार
क्रिसमस की हार्दिक बधाई।।
ना फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको
क्रिसमस की शुभकामनायें भेज रहा हूँ
आप सभी को क्रिसमस मुबारक हो
आपको हमेशा खुशियों से सरोबार रखे
Merry Christmas 2023
आपका जीवन भी क्रिसमस ट्री की तरह हरा भरा
और
आपका भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे
Happy Christmas 2023 in Hindi
आने वाला हर दिन लाये खुशियां हजार
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
क्रिसमस को हम सब करें वेलकम
Enjoy Happy Christmas 2023…
क्रिसमस ख़ुशी है,
क्रिसमस उत्साह है,
क्रिसमस नया उमंग है,
सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनायें
और आपके जीवन में खुशियों को भर जायें
हैप्पी क्रिसमस
क्रिसमस की आप सभी को बधाई
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का अनुशरण करें
वो सदैव साथ है अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा हाथ है
2023 Happy Christmas to You
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवाये
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पायें
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला ,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला ।।
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है
Merry Christmas 2023…
सदा खुशियों से भरे रहें जीवन के रास्ते
हँसी तुम्हारे चेहरे पे रहे इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह…
मिले आपको सबका साथ
दिल में हो जो ख्वाहिशें आपके
पूरी हो जायें आज हाथों हाथ
सब अपनों का साथ हो
हाथों में हाथ हो
और सब पर खुशियों की बरसात हो…
ना रहे कोई सपना अधूरा
क्रिसमस दे आपको इतनी खुशियां
कि आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो
मिलकर करो खुशियों का इज़हार
नाचो गाओ जश्न मनाओ
प्रभु यीशु के तुम गुण गाओ
अमन चैन से तुम यह त्यौहार मनाओ
चारो और है खुशी और उल्हास
भेज रहे हैं शुभकामना आपको
सब से ज्यादा हो आप कुछ खास…
ज़िन्दगी हो आपकी सबसे ब्राइट
सबसे पहले विश किया है आपको
मेरा मैसेज आया है फर्स्ट फ्लाइट
क्रिसमस से बंधी है खुशियों की लड़ी
आप सभी को क्रिसमस की ढेरों शुभकामनायें और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ये क्रिसमस आपके जीवन में खुशियां लेकर आये और आपके घर सुख समृद्धि का वास हो|
क्रिसमस के दिन लोग भगवान् यीशु को याद करते हैं और उनकी शिक्षाओं का पालन करने का प्रण करते हैं| क्रिसमस 25 दिसंबर के दिन मनाया जाता है और यह वर्ष का अंतिम पर्व होता है|
आप सभी को हिंदीसोच की ओर से क्रिसमस की बहुत बहुत बधाइयाँ… धन्यवाद!!
कुछ ख़ास लेख सिर्फ आपके लिए –
Merry Christmas Wishes Images 2023
क्रिसमस पर कविता
Happy New Year 2023 Shayari in Hindi
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं व संदेश
नव वर्ष पर कविता
सुप्रभात शायरी सन्देश
Motivational Shayari in Hindi with Inspirational Thoughts
देश भक्ति शायरी सुविचार
Best Whatsapp Status in Hindi One Line
Whatsapp Friendship Quotes in Hindi