{2 Line} Sad Shayari in Hindi with Images & Two Line Sad Shayari
Short Two Line {2 Line} Sad Shayari in Hindi

मैने एहसास के धागे में पिरोया है तुझे…
टूट अगर हम गये तो बिखर तुम भी जाओगे…
टूट अगर हम गये तो बिखर तुम भी जाओगे…

हमारे दरमियाँ गर ताल्लुक नहीं तो,
अनजान बनकर हम गुज़रते क्यों नहीं।
अनजान बनकर हम गुज़रते क्यों नहीं।

गुलशन तो तू है मेरा, बहारों का मैं क्या करूँ,
नैनों में बस गए हो तुम, नजारों का मैं क्या करूँ।
नैनों में बस गए हो तुम, नजारों का मैं क्या करूँ।

पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र,
सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं।
सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं।

इजहार-ए-इश्क़ की खातिर कई अल्फ़ाज़ सोचे थे,
ख़ुद ही को भूल बैठे हम, जब तुम सामने आये.
ख़ुद ही को भूल बैठे हम, जब तुम सामने आये.
2 Line Sad Shayari Hindi
मेरी ख़ुशी के लम्हें इस कद्र छोटे हैं यारों…
गुज़र जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहलें…
गुज़र जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहलें…
2 Line Shayari
जो करीब थे वो जाने कब दूर हो गये,
और ! जो दूर थे वो जाने कब करीब हो गये♥
और ! जो दूर थे वो जाने कब करीब हो गये♥
Two Line Shayari in Hindi
गलत कहते है लोग कि संगत का असर होता है,
वो बरसों मेरे साथ रही फिर भी बेवफ़ा निकली।
वो बरसों मेरे साथ रही फिर भी बेवफ़ा निकली।
2 Line Dard Shayari
एक मशवरा चाहिए…
ख़ुदकुशी करूं या इश्क ??
ख़ुदकुशी करूं या इश्क ??
2 Line Sad Shayari
सितम ये है कि हमारी सफों में शामिल हैं,
चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग.
चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग.
Sad Status in Hindi 2 Lines
तुम साथ हो तो दुनियां अपनी सी लगती है,
वरना सीने मे सांसे भी पराई सी लगती है। 💕
वरना सीने मे सांसे भी पराई सी लगती है। 💕
Two Line Shayari in Hindi
कैसे करें हम खुद को तेरे प्यार के काबिल,
जब हम आदतें बदलते हैं, तुम शर्तें बदल देते हो.
जब हम आदतें बदलते हैं, तुम शर्तें बदल देते हो.
2 Line Shayari in Hindi
अब उसके न मिलने का गिला क्या करें उससे,
जब अपनी हसरत ही इतनी बेजान सी निकली।
जब अपनी हसरत ही इतनी बेजान सी निकली।
2 Line Love Shayari
गर शौक चढ़ा है इश्क़ का तो इम्तिहान देना तुम,
बारिश में भी मेरे अश्कों को पहचान लेना तुम।
बारिश में भी मेरे अश्कों को पहचान लेना तुम।
2 Line Romantic Shayari in Hindi
मैं किस जुर्रत से इश्क करता “साहिल”
गिरेबान है चाक और जेब में ना पैसा है.
गिरेबान है चाक और जेब में ना पैसा है.
Two Line Sad Shayari
समझा रहा हूँ दिल को सुबह से कि,
शाम तो होने दे वो बाहों की हथकड़ी अपनी ही है.
शाम तो होने दे वो बाहों की हथकड़ी अपनी ही है.
Two Line Status in Hindi
कभी तकदीर का मातम कभी दुनिया का गिला….
मंजिल-ऐ-इश्क में हर गम पे रोना आया …
मंजिल-ऐ-इश्क में हर गम पे रोना आया …
Best Two Line Shayari Ever
मोहब्बत अब नहीं रही ज़माने में साहब…
लोग अब इश्क़ नहीं मजाक किया करते है.
लोग अब इश्क़ नहीं मजाक किया करते है.
Very Sad 2 Line Shayari
इंतजार इजहार इबादत सब तो किया मैंने,
और कैसे बताऊ प्यार कि गहराई क्या हैं ..
और कैसे बताऊ प्यार कि गहराई क्या हैं ..
Best Two Line Shayari
एक रास्ता ये भी है मंजिलों को पाने का,
सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का.
सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का.
Two Line Love Shayari
किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो,
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा नहीं लगती।
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा नहीं लगती।
Two Line Shayari Collections Hindi
जुल्म के सारे हुनर हम पर यूँ आजमाये गये,
जुल्म भी सहा हमने, और जालिम भी कहलाये गये.
जुल्म भी सहा हमने, और जालिम भी कहलाये गये.
2 Line Love Shayari in Hindi
देख घर रोशन औरों का दिल मचल गया उसका,
दबी आवाज में उसने कहा “ऐसी होती है दिवाली।
दबी आवाज में उसने कहा “ऐसी होती है दिवाली।
Two Line Shayari on Zindagi
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो….
जितनी भी सांसें चलें मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो…
जितनी भी सांसें चलें मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो…
Two Line Shayari in Hindi on Life
तुझे सब का ख्याल है पर मेरा नहीं ……
मुझे बस तेरा ख्याल है और किसी का नही …
मुझे बस तेरा ख्याल है और किसी का नही …
2 Line Sad Shayari in Hindi Language
उम्र का बढ़ना तो दस्तूर-ए-जहाँ है,
महसूस ना करो तो बढ़ती कहाँ है।
महसूस ना करो तो बढ़ती कहाँ है।
Zindagi Shayari 2 Lines
वफाओं से मुकर जाना हमे आया नहीं अब तक,
जिन्हें चाहत की क़द्र नहीं हम उनसे ज़िद नहीं करते..
जिन्हें चाहत की क़द्र नहीं हम उनसे ज़िद नहीं करते..
1Best 2 Line Shayari in Hindi
जब तक था दम में दम न दबे आसमाँ से हम,
जब दम निकल गया तो ज़मीं ने दबा लिया।
जब दम निकल गया तो ज़मीं ने दबा लिया।
Two Line Sad Shayari in Hindi
थोड़ा दर्द भी सह लो मोहब्बत के लिए,
थोड़ा इश्क़ भी करलो सेहत के लिए।
थोड़ा इश्क़ भी करलो सेहत के लिए।
2 Line Love Shayari Hindi
चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें,
तकलीफ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे.
तकलीफ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे.
2 Line Shayari on Life
ये वादों – कसमों को निभाना क्या है,
मैं तो इक पल भी तुम्हें भूलता नहीं हूँ.
मैं तो इक पल भी तुम्हें भूलता नहीं हूँ.
Two Lines Dard Shayari
अजीब हालत हो गयी है दिल की,
न तू इसकी हुई और न ये मेरा रहा.
न तू इसकी हुई और न ये मेरा रहा.
Two Line Romantic Shayari in Hindi
किसी भी मोड़ पर अगर हम बुरे लगे,
तो ज़माने को बताने से पहले एक बार हमें जरूर बता देना।
तो ज़माने को बताने से पहले एक बार हमें जरूर बता देना।
Two Line Best Shayari
बेरहम वक़्त है ना जाने कब दगा दे जाये…
तुम इसका कभी एतबार मत करना…
तुम इसका कभी एतबार मत करना…
Very Sad 2 Line Shayari in Hindi
दिल में ना हो जुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती,
खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती..
खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती..
Sad Shayari 2 Line in Hindi
ज़िंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है,
ज़िंदा होने की खबर सब से छुपा ली है.
ज़िंदा होने की खबर सब से छुपा ली है.
Love Shayari 2 Lines in Hindi
है छोटी सी ज़िन्दगी तकरारें किस लिए,
रहो एक दूसरे के दिलों में यह दीवारें किसलिए।
रहो एक दूसरे के दिलों में यह दीवारें किसलिए।
Short 2 Line Shayari
मैं तेरे खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
तुम मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आते हो.
तुम मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आते हो.
Two Line Shayaris in Hindi font and Hindi language
खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी।
मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी।
Best 2 Line Shayari
हर दर्द का इलाज़ मिलता था जिस बाज़ार में,
मुहब्बत का नाम लिया तो दवाख़ाने बन्द हो गये.
मुहब्बत का नाम लिया तो दवाख़ाने बन्द हो गये.
Heart Touching Latest Two Lines Shayari
बड़ी नाराजगी देखते हैं अब उन आँखों में,
जो कभी हमें प्यार से देखा करती थी.
जो कभी हमें प्यार से देखा करती थी.
Best Two Line Shayari Ever
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही….
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही…
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही…
Best Two Line Shayari Collection
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है ……
ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते है …
ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते है …
2 Line Shayari
माना उन तक पहुंचती नहीं तपिश हमारी,
मतलब ये तो नहीं कि, सुलगते नहीं हैं हम..
मतलब ये तो नहीं कि, सुलगते नहीं हैं हम..
Two line Sher Shayari
दूरियाँ जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गयी,
फिर तुमने वो भी सुना जो मैंने कहा ही नही.
फिर तुमने वो भी सुना जो मैंने कहा ही नही.
Best 2 Line Shayari Collection
हुनर बताते अगर उसके ऐब को हम भी,
तो दोस्तों में हमें भी शुमार कर लेता।
तो दोस्तों में हमें भी शुमार कर लेता।
Top Two Line Love Shayari
मैं तो रह लूंगा तुझसे बिछड़ कर तन्हा भी,
बस दिल का सोचता हूँ कही धडकना न छोड़ दे.
बस दिल का सोचता हूँ कही धडकना न छोड़ दे.
Best Shayari in 2 Lines
सस्ते महँगे में कहाँ उलझ रहे हो जनाब
यहाँ आदमी को किंमत नहीं आदमी की
यहाँ आदमी को किंमत नहीं आदमी की
2 Line Romantic Shayari
अब छोड़ दिया है “इश्क़” का “स्कूल” हमने भी,
हमसे अब “मोहब्बत” की “फीस” अदा नही होती।
हमसे अब “मोहब्बत” की “फीस” अदा नही होती।
New Two Line Shayari Collection
कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे,
तुम आओ तो सही,हम शाम को सवेरा कह देंगे..
तुम आओ तो सही,हम शाम को सवेरा कह देंगे..
दो लाइन शायरी
ज़िन्दगी हो तो,हो चिरागों से…
जलते ही रहना,रोशनी के लिए…
जलते ही रहना,रोशनी के लिए…
दो लाइन शायरी मोहब्बत
मिले जो मुफ्त में उस चीज की कीमत नहीं होती,
हुई है कद्र हर इक साँस की जब वक़्त आया है.
हुई है कद्र हर इक साँस की जब वक़्त आया है.
हिंदी शायरी दो लाइन प्यार
तुम मेरी आँख के बारे में बहुत पूछते हो ना,
ये वो खिड़की है, जो दरिया की तरफ खुलती है..
ये वो खिड़की है, जो दरिया की तरफ खुलती है..
Two Line Shayari in Hindi
जिद कर ही बैठे हो जाने की, तो ये भी सुन लो,
खैरियत मेरी.. कभी गैरों से मत पूछना..
खैरियत मेरी.. कभी गैरों से मत पूछना..
दो लाइन वाली शायरी
निकल आते हैं आँसू गर जरा सी चूक हो जाये,
किसी की आँख में काजल लगाना खेल थोड़े ही है.
किसी की आँख में काजल लगाना खेल थोड़े ही है.