Aashiqana Love Shayari in Hindi ! लव शायरी ! Love Shayari 2022
Aashiqana Romantic Love Shayari Images in Hindi 2022 – मैं शायर तो नहीं, मगर ए हसीं से देखा तुमको, मुझको शायरी आ गयी.. ये गाना तो आपने सुना ही होगा| जी हाँ जनाब, इश्क हर इंसान को शायर बना देता है, बचपन में जिस चाँद को मामा कहते थे, उसे महबूब बना देता है| प्यार में डूबा इंसान हर शायरी में अपने महबूब की तस्वीरें देखता है|
उन्हीं आशिक शायरों के लिए रोमांटिक लव शायरी हम लेकर आये हैं| दिल थाम कर बैठना क्यूंकि हर शायरी आपके जेहन आपके महबूब की तस्वीर ताजा कर देगी| दिल की गहराइयों में ऐसे उतरती है शायरी, महबूब की याद दिलाती है शायरी ….
काश हमारा भी कोई रश्के कमर होता
हम भी नजर मिलाते, हमें भी मजा आता
Short Love Shayari in Hindi
जो उम्र भर ना मिल सके
उसे उम्र भर चाहना इश्क है
Romantic Love Shayari in Hindi
अपना ख्याल रखा करो
बेशक सांस तुम्हारी है
लेकिन जान तो हमारी है
Ashiqi Love Shayari in Hindi
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुबह जुडी हो हसीन शाम के साथ
Pyar Love Shayari in Hindi
वो पूछते हैं हमसे कि क्या हुआ है हमें
कैसे बताएं उन्हें कि उन्हीं से इश्क हुआ है
Hindi Love Romantic Shayari
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है
कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें
Hindi Love Romantic Image Shayari
किसी से प्यार करो
और तजुर्बा कर लो
ये रोग ऐसा है
जिसमें दवा नहीं लगती
Love Romantic Hindi Shayari
नशा था उनके प्यार का
जिसमें हम खो गए
उन्हें पता भी नहीं चला
कि कब हम उनके हो गए
Love Romantic Shayari Image
छुपाने लगा हूँ आजकल
कुछ राज अपने आप से
सुना है कुछ लोग मुझको
मुझसे ज्यादा जानने लगे हैं
Love Romantic Image Shayari
थोड़ा मैं, थोड़ी तुम
और थोड़ी सी मुहब्बत
बस इतना काफी है
जीने के लिए
Love Romantic Dil Ki Shayari
इजहार ऐ मुहब्बत पे
अजब हाल है उनका
आखें तो रजामंद हैं
पर लब सोच रहे हैं
Love Dil Ki Romantic Shayari
वो जो लाखों में एक होता है ना
मेरे लिए वो अनमोल शख्स हो तुम
Couple Love Romantic Shayari
तेरे रंग में ऐसे
रंगीन हो गए हैं हम
कि तेरे बिना जिंदगी के
रंग फीके लगने लगे
Love Cute Romantic Shayari Hindi
इक झलक जो मुझे
आज तेरी मिल गयी
फिर से आज
जीने की वजह मिल गयी
Love Hindi Cute Romantic Shayari
नशा था उनके प्यार का
जिसमें हम खो गए
उन्हें पता भी नहीं चला
कि कब हम उनके हो गए
Love Hindi Romantic Shayari
ख्वाहिश ए जिंदगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और जिंदगी कभी खत्म ना हो
Love Hindi Romantic Shayari Pic
कुछ रिश्तों को कभी भी नाम ना देना
इन्हें चलने दो ऐसे ही, इल्जाम ना देना
ऐसे ही रहने दो तुम, तिश्रीगी हर लफ्ज में
के अल्फाजों को मेरे अंजाम ना देना
Love Hindi Shayari Romantic DP Pic
मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम
Love Shayari Hindi Romantic Picture
उदास आपको देखने से पहले ये आँखें ना रहें
खफा हो आप हमसे तो हमारी साँसे ना रहें
अगर भूले से भी गम दिए हों हमने आपको
तो आपकी जिंदगी में हम क्या हमारी यादें भी ना रहें
Love Shayari Ishq Hindi Romantic
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है
कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से
तो प्यार जी जीने की वजह बन जाता है
रखा करो नजदीकियां
जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं
फिर मत कहना चले भी गए
और बताया भी नहीं
ये आखें हैं जो तुम्हारी
किसी गलज की तरह खूबसूरत हैं
कोई पढ़ ले इन्हें अगर इक दफा
तो शायर हो जाये
एहसास के दामन में आंसू गिराकर तो देखो
प्यार कितना है आजमा के तो देखो
तुम्हें भूलकर क्या होगी दिल की हालत
किसी आईने पे पत्थर गिरा कर देखो
जिंदगी का हर वो रंग दिलकश लगता है
जो आपके प्यार में हम पर चढ़ता है
सस्ता ना समझ ये इश्क का सौदा
तेरी हंसी के बदले पूरी जिंदगी दे रहा हूँ
फूल खिलते हैं बहारों का समां होता है
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है
दिल की बातों को होंठों से नहीं कहते
ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है
जब खामोश आँखों से बात होती है
ऐसे ही मुहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं
पता नहीं कब दिन और कब रात होती है
उदास नहीं होना क्यूंकि मैं साथ हूँ
सामने ना सही पर आसपास हूँ
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ
तेरे बाद किसी को
प्यार से ना देखा हमने
हमें इश्क का शौक है
आवारगी का नहीं
खुशबू कैसे ना आये मेरी बातों से यारों
मैंने बरसों से एक ही फूल से मुहब्बत की है
आखिर क्यों मुझे तुम इतना दर्द देते हो
जब भी मन में आये क्यों रुला देते हो
निगाहें बेरुखी हैं और तीखे हैं लफ्ज
ये कैसी मुहब्बत है जो तुम मुझसे करती हो
तमाम शायरियों के खजाने से कुछ शायरी –
प्यार से जुड़े रोचक तथ्य
माँ शायरी | Top Inspirational Maa Shayari in Hindi for Whatsapp
मोहब्बत और प्यार भरी शायरी
सुप्रभात शायरी सन्देश
देश भक्ति शायरी सुविचार
True Love Thoughts in Hindi with Heart Touching Love Quotes
very nice shayari…
Awesome shayari.
Very nice
meridosti.in/amp
romanticshayarishub.com/amp/
Heyy….
This is really amazing article ,It helps me alot
Thanks for this article
Also visit this site..
Latest Status on love in Hindi, Best Romantic Shayari
Nice shayari
loveromanticshayari.com/love-shayari-in-hindi-for-girlfriend/
Read here Romantic Shayari in Hindi (रोमांटिक शायरी). We have a beautiful collection of latest Romantic Shayari, Romantic SMS, Pyar Bhari …
welcome our instadailystuff
बेस्ट ब् रोमांटिक लव शायरी फोटो देखने के लिए romantic love Shayariयहां क्लीक करें”>