Job के लिए Resume कैसे बनाये
Freshers अच्छी Job के लिए Resume कैसे बनाये ? क्यूंकि interview के समय आपका resume ही आपकी पहचान होता है इसलिए resume जितना अच्छा होगा, उतने ही ज्यादा आपके सेलेक्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं|
Resume क्या है
Resume एक formal document होता है जो व्यक्ति की Education, skills, background और personal details के बारे में बताता है|
Resume को ही CV (curriculum vitae) भी कहा जाता है|
जब कोई व्यक्ति Job के लिए किसी कम्पनी में interview देने जाता है तो उसे अपना Resume ही interviewer को दिखाना होता है और उसी resume में लिखी बातों में अनुसार व्यक्ति का कंपनी में selection होता है|
Resume कैसे बनाये
1. एक अच्छा Resume format चुनें
2. अपनी Contact detail को साफ़ -साफ़ लिखें
3. Resume की शुरुआत में हमेशा Career Objective जरूर लिखें
4. अपना Work experience अथवा अपने college project के बारे में लिखें
5. इसके बाद, अब अपनी Educational qualification लिखें
6. अब अपने skills लिखें, जो दर्शाएं कि आप इस job के लिए perfect हैं
7. अपने hobbies और interest को भी resume में लिखना ना भूलें
8. Personal details को स्थान दें
1. एक अच्छा Resume format चुनें
Internet पर resumes के एक से एक अच्छे format उपलब्ध हैं, लेकिन ध्यान रहें आप अपने अनुसार ही resume चुनें जैसे अगर आप fresher हैं तो fresher के resume का format अलग होता है और expericene वाले लोगों का resume थोड़ा अलग होता है|
इसलिए अच्छा resume चुनना आपका सबसे पहला काम है|
2. अपनी Contact detail को साफ़ -साफ़ लिखें
Resume में सबसे ऊपर राइट या लेफ्ट corner में लोग अपनी contact details जरूर लिखते हैं| उसका फायदा यह होता है कि interviewer को आपसे कांटेक्ट करना हो तो उसे ज्यादा ढूँढना नहीं पड़ता|
अपनी Email और फ़ोन नंबर को resume में लेफ्ट या राइट कार्नर में सबसे ऊपर ही लिख दें
3. Resume की शुरुआत में हमेशा Career Objective जरूर लिखें
Career Objective, दरअसल आपके resume की एक summery होती है| हमें अपने resume को ऐसा बनाना है कि resume देखने वाला भी impress हो जाये इसलिए हम शुरुआत में ही सबसे ऊपर अपना resume objective जरूर लिखते हैं|
Career Objective से बिना पूरा resume पढ़े भी, कोई भी आपके बारे में summery को जान सकता है|
4. अपना Work experience अथवा अपने college project के बारे में लिखें
अब आपको अपना work experience के बारे में विस्तार से लिखना है, याद रखें कि आपके कितने अच्छे मार्क्स हैं इसका कंपनी पर कोई असर नहीं होता है बल्कि कम्पनी आपका experience देखती है|
अगर आपको experience नहीं है तो अपने कॉलेज के projects के बारे लिखना ना भूलें
5. अब अपनी Educational qualification लिखें
अब आपको अपनी Education के बारे में लिखना है| कुछ लोग शुरुआत में ही सीधे सबसे पहले अपने education के बारे में लिखते हैं जबकि कंपनी की नजरों में अनुभव की ज्यादा कीमत होती है इसलिए Education को हमेशा अपने experience के बाद में लिखें
Education, लिखते समय ध्यान रखें कि
पहले Highest education, फिर secondary, फिर अपना 10 आदि के बारे में लिखें| इसी क्रम में हमेशा education लिखनी चाहिये
6. अपने skills लिखें, जो दर्शाएं कि आप इस job के लिए perfect हैं
हर कम्पनी अपने लिए सटीक बन्दे को ढूँढना पसंद करती है जिसके पास same वही skills हों जो उस नौकरी के लिए जरूरी हैं| इसलिए आप जब भी किसी कम्पनी में interview देने जायें तो पहले अच्छी तरह जांच लें कि उन्हें किस प्रकार के skills की जरूरत हैं|
अगर आपके पास same वही skills हैं तो उन्हें resume में लिखना ना भूलें और अगर आपके पास वो skill नहीं हैं तो पढाई करें और उन skills को resume में जोड़ने की कोशिश करें
7. अपने hobbies और interest को भी resume में लिखना ना भूलें
अपनी personal hobbies को लिखना अक्सर हम पसंद नहीं करते लेकिन resume में इस बात पर लोग बहुत ध्यान देते हैं कि आपने अपनी hobbies और interest लिखे हैं या नहीं|
दरअसल, आपकी hobbies से आपकी creativity का पता चलता है| इसलिए resume में hobbies को स्थान जरूर दें
8. Personal details को स्थान दें
अंत में आप अपने resume में अपनी personal details भी जरूर mention कर दें|
जैसे –
– आपका गाँव, शहर अथवा प्रदेश
– आपकी जन्मतिथि
– आपकी languages
– माता अथवा पिता का नाम, आदि
Resume बनाते समय रखें ये सावधानियां
Grammatical गलतियां ना करें
Interview लेने वाला व्यक्ति आपसे बात करने से पहले आपका resume पूरी तरह चेक करता है, अगर आप ग्रामर की गलतियां करेंगे तो ये negative असर डालता है|
Grammarly जैसे बहुत सारे ऑनलाइन टूल्स आज मौजूद हैं जिनकी मदद से आप grammar की गलतियों को हटा सकते हैं|
Resume में फेक चीज़ें ना लिखें
अक्सर लोग अपने किसी मित्र का resume लेकर उसी में अपना नाम और पता बदलकर अपना resume बना लेते हैं और चल देते हैं interview देने लेकिन जरा सोचिए कि आपके skill और आपके friend के skill में अगर फर्क हुआ तो आपका resume तो गलत हो गया|
resume की एक -एक लाइन को बारीकी से पढ़ें कि कहीं उसमें ऐसा तो कुछ नहीं लिखा जो आपके बारे में नहीं है| केवल उन्हीं चीज़ों को लिखें जिनके बारे में आप अच्छे से जानते हों|
अधूरी जानकारी ना लिखें
कई बार resume को attractive बनाने के चक्कर में हम कई ऐसी चीज़ें add कर लेते हैं जिनकी हमें पूरी knowledge नहीं होती है और जब interviewer उसके बारे में सवाल करता है तो हम अटक जाते हैं| (ऐसा मेरे साथ भी कई बार हुआ है 🙂 )
नयी नौकरी के लिए ऐसे करें अप्लाई
1. सबसे पहले https://www.dailyfresherjobs.com/ पर जाइये
2. अब आपको Menu में ऊपर एक “SignIn” का option दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें
3. अगर आप पहले से Account बना चुके हैं तो यहीं से लॉगिन भी कर सकते हैं, अन्यथा “Don’t have account? Register Here” के बटन पर क्लिक करें
4. अब आपको एक Registration फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको अपनी सभी details भरनी हैं, कृप्या अपनी details सही भरें क्यूंकि इसी Email और Phone नंबर की मदद से कंपनियां आपसे contact करेंगी| फॉर्म भरने के बाद आप “Register Now” के बटन पर क्लिक कर दें
5. आपका registration पूरा होने के बाद आपको एक success का मैसेज मिलेगा, आपको “Login Here” के बटन पर क्लिक करके आपको लॉगिन करना है|
6. Email id और अपने password की मदद से अब आप Login कर लें
7. Login होने के बाद आपको अनेकों Jobs दिखाई देंगी जिन पर आप अप्लाई कर सकते हैं| ध्यान दें कि जिस प्रकार की नौकरी की आपको जरूरत है उसी पर Apply करें| इससे आपको अच्छी नौकरी मिलने में मदद मिलेगी|
Job देखने वाले लोग ये भी पढ़ लें –
Freshers, अच्छी नौकरी कैसे पाये
Dailyfresherjobs.com | हमारा प्रयास – सबको रोजगार
निष्कर्ष –
मित्रों, यहाँ लिखी हुई सारी बातें हमने अपने अनुभव के आधार पर लिखी हैं और हमें पूरी आशा है कि आपको हमारी दी हुई जानकारी से लाभ जरूर होगा| अगर आपको अपना Resume बनाने में कठिनाई हो रही है तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!!