80 Best Instagram Captions in Hindi 2021 with Images Quotes and Status

June 28, 2021

Do you want some motivational lines for your Instagram post? Here you can find the list of best motivational Hindi captions for Instagram. Find the best motivational Instagram captions in Hindi that can set a positive tone for the day. Motivate your friends and followers over Instagram with inspiring Hindi captions. Sounds good?

अपनों से जुड़ना हमेशा बेहद सुखदायी होता है। Instagram एप्प अब दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मिडिया एप्प बन चुका है जहाँ लोग रोजाना अपने विचार Images के रूप में दूसरों के सामने रखते हैं। Instagram के लिए हमने यहाँ कुछ अच्छे प्रेरक सुविचार लिखे हैं जिनको आप अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं। Instagram पर शेयर करने के लिए कुछ बेहरतरीन मोटिवेशनल कोट्स और कैप्शन आप यहां से ले सकते हैं।

Life Motivational Instagram Caption in Hindi

जहां डर खत्म होता है
वहीं से जीवन शुरू होता है

Accha Insaan Hindi Best Caption for Instagram

अच्छा इंसान
कभी भी मतलबी नहीं होता,
बस वह दूर हो जाता है उन लोगों से
जिनको उसकी कदर नहीं होती।

Good Morning Instagram Captions in Hindi

अच्छा सोचिए, अच्छा बोलिये और
अच्छा कीजिए क्योंकि सब आपके पास
वापस लौटकर आता है।

Instagram Inspirational Caption for Bad Time

बुरे वक्त की एक
खासियत यह भी है…
आपको वह लोग भी
सलाह देने लगते हैं
जो खुद किसी काबिल
नहीं होते…

Self Respect Instagram Motivation Hindi Caption

कुछ चीजें
अकड़ की वजह से नहीं,
बल्कि आत्मसम्मान के
लिए छोड़नी पड़ती है..

Inspiring Instagram for Life Status in Hindi

VIP लोगों से रिश्ता रखने से
सिर्फ सलाह मिलती है,
छोटे लोगों से रिश्ता रखो,
आधी रात को भी काम आएंगे।

Sunset Positive Instagram Caption in Hindi

डूबता सूरज इस बात का
प्रतीक है कि अंत भी
इतना खूबसूरत हो सकता
है..

Chanakya Instagram Quotes Caption in Hindi

चंद्रगुप्त ने पूछा अगर किस्मत पहले ही
लिखी जा चुकी हो तो
कोशिश करके क्या पिलेगा
चाणक्य ने कहा क्या पता किस्मत में
लिखा हो कि कोशिश करने
से ही मिलेगा

Truth of Life Motivational Hindi Instagram Quotes

बुराई छोटी हो या बड़ी हमेशा
विनाश का कारण बनती है,
क्योकि नाव में छेद छोटा हो या
बड़ा
नाव को डुबो ही देता है.!!

Beautiful 2 Lines Caption for Instagram in Hindi

मन में जो है साफ़-साफ़ कह देना
चाहिए क्योकि सच बोलने से
फैसले होते है और झूठ बोलने से
फासले..!!

Mata Pita Par Quotes for Instagram in Hindi

जिंदगी में दो लोगों का ध्यान
रखना बहुत जरुरी है.
पिता जिसने तुम्हारी जीत
के लिए बहुत कुछ हारा है.
माँ जिसको तुमने
हर दुःख में पुकारा है.
माता-पिता का आदर करें,
उनका ख्याल रखे.

Rishte and Family Par Instagram Caption Hindi

बहुत से रिश्ते इसलिए
ख़त्म हो जाते हैं,
क्यों की एक सही बोल
नहीं पाता,दूसरा सही
समझ नहीं पता.

Acche Bure Vakt Pr Instagram Caption Quotes in Hindi

वक़्त का पासा
कभी भी पलट सकता है
इसलिए वही सितम कर
जो तू भी सह सके

Instagram Motivational Line Captions in Hindi

सहारे इन्सान को खोखला करते हैं
ओर उम्मीदे कमजोर।
अपनी ताकत के बल पर
जीना शुरू कीजिए..
खुद की सहनशक्ति , खुद की
खुबी पर भरोसा करना सीखें।
आपका आपसे अच्छा साथी
दोस्त, गुरु ओर हमदर्द कोई
ओर हो ही नहीं सकता।

Gyan Par Beautiful Instagram Hindi Caption

सही दिशा और सही समय का
ज्ञान ना हो, तो उगता हुआ
सूरज भी डूबता हुआ दिखता
है।

Jindgi Par Behtarin Instagram Caption in Hindi

जिन लोगों ने
मेरी ज़िन्दगी में शामिल
होकर उसे बेहतर बना दिया
उनको दिल से शुक्रिया,
और जिन लोगों ने मेरी
ज़िन्दगी से दूर होकर उसे
और भी बेहतर कर दिया उन्हें तो
मेरे दिल से दुगुना शुक्रिया

Mithi Boli Instagram Positive Thought Caption in Hindi

जिंदगी में सिर्फ़ ” शहद ” ही ऐसा है जिसको
हज़ार साल के बाद भी खाया जा सकता है,
ओर “शहद “जैसी बोली से सालों साल तक
लोगों के दिल में राज किया जा सकता है

Beautifully Written Instagram Caption in Hindi

किसी का बुरा करके खुशमत
होना,क्योंकि ऊपर वाला जब
हिसाब करता हैं, तो वो संभलने
तो क्या,रोने के लायक भी नहीं
छोड़ता है..

Good Instagram Captions in Hindi on Believe in God

अपने से ऊपर वालों को देखो
तो लगता है.
कुछ भी नही है हमारे पास,
अपने से नीचे वालों को देखो
तो लगता है
बहुत कुछ है मेरे पास,
जिन्दगी में जो मिला है उससे
कभी न हो उदास क्योंकि
भगवान ने हमारे लिए
वही चुना है जो
हमारे लिए है खास …

Instagram Anmol Suvichar Caption in Hindi

अनमोल सुविचार
जब व्यक्ति के पास में पैसा होता है….
तो वह भुल जाता है कि वह कौन है….
लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता….
तो दुनिया भुल जाती है कि वह कौन है

Abdul Kalam Caption for Instagram in Hindi

भरी हुई जेब आपको
कई गलत रास्तों पर ले
जा सकती है, लेकिन खाली
जेब आपको ज़िन्दगी के कई
मतलब समझाती हैं।

Positive Attitude Instagram Captions in Hindi

सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने
मारने वालों की कमी नहीं है,
मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि
रुलाने वालों की कमी नहीं है,
ऊपर उठने की आदत डालो
क्योंकी टांग खींचने
वालो की कमी नहीं है।

Daily Instagram Caption on Donate to others

दान करने से रुपया जाता है!
“लक्ष्मी” नहीं!…
घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है!
“समय” नहीं!…
झूठ छुपाने से झूठ छुपता है!
“सच” नहीं!…
माना दुनियाँ बुरी है ,सब जगह धोखा है,
लेकिन हम तो अच्छे बने ,हमें किसने
रोका है!
रिश्तें ” मौके ” के नहीं.
भरोसे” के मोहताज होते है।

Nasib Par Instagram Caption in Hindi

नसीब लिखना आपके हाथ में नही है
लेकिन…नसीब बदलना सिर्फ आप के
क्योंकि
ज़िन्दगी आपकी है
और इस पर हक़ भी सिर्फ आपका ही है
हाथ में है

Life Truth Captions for Instagram in Hindi

हम किसी की ज़रूरत हो सकते हैं
आदत हो सकते हैं मगर,
हक़ीकत मे किसी के लिए
ज़रूरी नहीं होते”

Best Good Morning Instagram Caption in Hindi

कुछ लोग अपनी अकड़
की वजह से
ना जाने कितने ही
रिश्ते खो देते हैं

Instagram Captions About Life In Hindi

ख्वाहिशें कम हो तो पत्थरों पर
भी नींद आ जाती है..
वरना मखमल का बिस्तर भी
चुभता है…

Instagram Caption on Moh Maya in Hindi

नारद जी ने कृष्णा से पूछा,
“प्रभु, इस दुनिया में सब के सब
दुखी क्यों हैं?”
कृष्णा जी बोले, “खुशियाँ तो
सबके पास हैं, बस एक की खुशी
से दूसरा परेशान है।

Abdul Kalam Instagram Quotes Status in Hindi

कोई भी उलझन हमे तब तक
परेशान करती है,
जब तक हम उलझन को सुलझाने
का प्रयास नही करते।।

Adorable Hindi Caption for Instagram

ज़िन्दगी में
ऊंचा उठने के लिए किसी
डिग्री की जरूरत नही..
अच्छे शब्द ही इंसान को बादशाह
बना देते है…!

Instagram Life Status in Hindi

पाप एक ऐसा प्रोडक्ट है।
जोखरीदने में सस्ता लगता
है पर उसका दाम
चुकाने में जन्मोजन्म बीत
जाते है…

Jindgi Caption Instagram Status in Hindi

किसी दूसरे को कष्ट
देकर हासिल किए
हुए सुख की उम्र बहुत
छोटी होती है..

Behtarin Instagram Success Caption

अगर कभी हारने की नौबत आए
तो हिम्मत से हारना,
लेकिन कभी हिम्मत मत हारना.

Jindgi Ke Liye Instagram Motivational Caption in Hindi

जब तक एक दूसरे की
मदद करते रहेंगे,
तब तक कोई भी नहीं गिरेगा
चाहे व्यापार हो परिवार हो
या फिर समाज…

Motivational Salah for Instagram Captions

परेशानी में अगर कोई सलाह मांगे तो
सलाह के साथ अपना साथ भी देना..
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है
पर साथ नही..

Inner Beauty Instagram Hindi Caption for Life

चेहरे का रंग देखकर
दोस्त ना बनाना दोस्तों..
“तन” का काला चलेगा लेकिन
“मन” का काला नही

Instagram Kismat Caption in Hindi for Life

रब से कभी भी
खुबसुरती मत
माँगो..माँगो तो किस्मत
मांगना…मैंने खूबसूरत
लोगो को किस्मत वालो
के लिए रोते देखा है….

Insaan Ki Asliyat Good Morning Instagram Caption in Hindi

कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ
बोलते हैं, इंसान की असलियत
तो वक्त ही बताता है।

Best Instagram Life Caption in Hindi

ज़िन्दगी जब देती है तो एहसान
नही करती
और जब लेती है तो, लिहाज
नही करती
दुनिया में दो ‘ पौधे ‘ ऐसे हैं, जो कभी
मुरझाते नही और
अगर वो मुरझा गए तो, उसका कोई
इलाज नहीं।
पहला
” निस्वार्थ प्रेम”
और दूसरा
“अटूट विश्वास»

Anubhav Quotes for Instagram in Hindi

अनुभव उम्र से नहीं,
परिस्थितियों का सामना
करने से आता है…

Inspiring Instagram Caption and Hindi Status

उगता सूरज और दौड़ते हुए घोड़े
के चित्र लगाने से प्रगति नहीं होती
प्रगति के लिए
सूर्योदय से पहले उठकर
घोड़े के समान दौड़ना पड़ता है

Instagram Positive Caption for Positive Life in Hindi

दुनिया मे किसी पर
हद
से ज्यादा निर्भर ना रहें
क्योंकि
जब आप किसी की
छाया
में होते हैं
तो आपको अपनी
परछाई
नजर नहीं आती।

Daily Life Motivation Hindi Instagram Caption

माफ़ी से कुछ नहीं होता
कुछ बातें दिल को
लग जाती है जो
कभी भुलाई नहीं जाती.

Mata Pita Instagram Quotes in Hindi

माता-पिता को बुढ़ापा
उतना कमज़ोर नहीं
करता.. जितना औलाद
का रवैया कमज़ोर कर देता है

5 Bitter Truth of Life in Hindi for Instagram Caption

पाँच कटु सत्य…!!
1. बदल जाते हैं, वो लोग वक़्त की तरह
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दे दिया जाए।
2. जिस शख्स को अपना ख़ास समझो
अक्सर वही शख्स दुःख-दर्द देता हैं ।
3.जल्द मिलने वाली चीज़े ज्यादा दिन तक
नहीं चलती और जो चीज़ ज्यादा दिन तक
चलती हैं, वो जल्दी नहीं मिलती।
4. दूरियां सिखाती हैं कि नजदीकियाँ क्या होती हैं।
5. पैसे की खनक सत्य को चुप करा देती हैं।

Motivational Instagram Caption for Life in Hindi

जिम्मेदार लड़के अपने
पिता की दौलत पर
ऐश नही करते बल्कि वे
जिम्मेदारी लेकर इतनी
मेहनत करते हैं कि बुढ़ापे
में उनके पिता को मेहनत
ना करनी पड़े…

Bitter Truth of Life in Hindi for Instagram Story

पता नहीं हक़ीक़त है
या इतेफाक-
अच्छे लोगों के
हिस्से में अक्सर
घटिया लोग ही आते है…

Life Success Hindi Instagram Quotes

कुछ पाना है तो स्वयं पर भरोसा
कीजिए, सहारे कितने भी
सच्चे और अच्छे हो साथ छोड़
ही जाते है एक दिन…

Hindi Satya Vachan for Instagram

सत्य वचन
दुनिया का नियम है साहब
जब तक पैसा है तब तक
“HOW ARE YOU”
और पैसा ख़त्म तो
“WHO ARE YOU”

Instagram Captions on Kismat and Life in Hindi

किस्मत सिर्फ मेहनत
से बदलती हैं, बैठ कर सोचते
रहने से नहीं।

Life Motivational Captions for Instagram in Hindi

ख़ामोशी का मतलब
लिहाज भी होता है
पर कुछ लोग इसे
कमज़ोरी समझ लेते है

Instagram Sad Love Shayari in Hindi

नफ़रत नहीं है तुझसे लेकिन
अब मोहब्बत भी नहीं है
बिछड़ने का दुःख तो
बहुत है पर अब मिलने
की चाहत नहीं है

Daily Hindi Caption for instagram

जिन्हें नींद नहीं आती
उन्हीं को मालूम है,
सुबह आने में
कितने जमाने लगते है..

aapsi rishto par motivational instagram quotes

रिश्ते कभी भी कुदरती मौत नहीं मरते..
हम इंसान ही उसे मार देते हैं..
नफरत से, नजरअंदाजगी से तो कभी
गलतफहमी से

acche vakt pr motivational instagram hindi lines

वक़्त बुरा हो तो मेहनत करना…
वक़्त अच्छा हो तो किसी की मदद करना…

dil ke acche log instagram hindi thought

जो लोग दिल के अच्छे होते हैं
दिमाग वाले लोग उनका जम कर फायदा उठाते हैं

hindi best captions for instagram

इंसान को जीवन में कभी हार नहीं मानना चाहिए
क्योंकि पहाड़ों से निकली हुई नदी ने आज
तक रास्ते में किसी से। नहीं पूछा की समुद्र अभी
कितना दूर है।

hindi thoughts for instagram for happiness

जिंदगी में खुश रहना चाहते हो तो
सबसे पहले उन्हें भूल जाओ जो आपको भूल गए हैं..

instagram k liye best quotes in hindi

इंसान नहीं बोलता
उसके दिन बोलते है… जब दिन नहीं बोलते तो
इंसान लाख बोले उसकी कोई नहीं सुनता!!

instagram motivational success quotes in hindi

अगर कोई आप के रास्ते में गड्डा खोदे तो आप परेशान मत होना क्योंकि
यह वही लोग हैं जो आपको छलांग मारना सिखाएंगे

instagram positive quotes on mistakes in hindi

होती हैं गलतियाँ हर एक से मगर
कुछ
जानते नहीं
कुछ
मानते नहीं।

instagram prerak thoughts in hindi

जिंदगी में कुछ हादसे ऐसे
होते है…इंसान जिंदा तो रहता है लेकिन अंदर से मर
जाता है…

instagram quotes for problem solving skill in hindi

मुसीबतें रूई से भरे थैले की
तरह होती हैं;
देखते रहोगे तो – बहुत भारी दिखेगी
और उठा लोगे तो एकदम हल्की हो जायेगी..

instagram quotes in hindi for positive thinking

जब परिवार के सदस्य
अप्रिय लगने लगे… और पराये अपने लगने लगे,
तो समझ लीजिए की विनाश का समय आरम्भ हो चुका है।

instagram quotes in hindi on humanity

मनुष्य को धर्म की नही
ध्यान की जरूरत है

instagram quotes on metality of people in hindi

कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला
करते है इंसान की असलियत तो वक़्त
बताता है..

instagram quotes on problem solving in hindi

अच्छे मित्र, अच्छे सम्बंध
और अच्छे विचार जिसके पास होते है। वह इंसान हर समस्या का
हल ढूंढ ही लेता है।

jalan par instagram positive hindi quotes

कोई दवा नहीं है उसके रोगों की,
जो जलता है तरक्की देखकर लोगों की

jimmedati inspirational instagram thoughts in hindi

विरासत में हर बार जागीर
और सोना-चांदी नहीं मिलता
कई बार ज़िम्मेदारियाँ भी मिलती

photo hindi captions for instagram with quotes

जीवन में अच्छे दिनों में कभी भी
उन लोगों को ना भूलें
जो बुरे दिनों में आपके साथ थे

positive hindi captions for instagram to share

जिस इंसान की नियत अच्छी है तो,
उसका नसीब कभी बुरा हो ही नहीं सकता!

struggle instagram hindi quotes

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके
अलग अलग है, कोई हताश हो के बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।

Think positive hindi captions for instagram

*पैसा एक ही भाषा बोलता है, अगर तुमने “आज मुझे बचा लिया
तो..
“कल” मै तुम्हे बचा लूंगा*

trust quotes in hindi for instagram

अगर दुनिया विश्वास पर चलती तो किसी के
दरवाजे पर ताले नहीं होते….

Vakt pr hindi motivational captions for instagram

याद रखना वक़्त कभी सबूत
या गवाह नहीं मांगता,
वो तो सीधे सजा सुनाता है..