Google पर अपनी फोटो कैसे अपलोड करे in Hindi
इंटरनेट की मदद से गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करे ? यहां बेहद ही आसान और बहुत ही सरल तरीके से आपको सिखाया जायेगा कि गूगल पर फोटो कैसे डाले ? आधुनिक इंटरनेट के युग में हर व्यक्ति चाहता है कि इंटरनेट पर उसकी भी अपनी एक अलग पहचान हो और वह भी इंटरनेट पर अपनी फोटो डाल सके|
गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करें
गूगल पर अपनी फोटो डालना इतना आसान है कि इसे कोई भी व्यक्ति बिना किसी टेक्निकल जानकारी के भी बहुत आसानी से कर सकता है|
मुस्कुराइए ! क्यूंकि अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आने वाले कुछ भी मिनटों में आप अपनी फोटो इंटरनेट पर अपलोड कर चुके होंगे| 🙂
इन चीज़ों की पड़ेगी आपको जरुरत
गूगल पर अपनी फोटो डालने के लिए आपको नीचे दी हुई कुछ चीज़ों की जरुरत होगी –
1. एक Email Id
2. आपका अपना फोटो जिसे अपलोड करना है
अगर आपके पास Email Id नहीं है तो आप इसे पढ़ें – Gmail Par Email ID Kaise Banaye
फोटो अपलोड करने की प्रक्रिया
Step 1) सबसे पहले https://www.photosbin.com/ की वेबसाइट पर जायें – PhotosBin (वेबसाइट खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें)
Step 2) अब Sign in के बटन पर क्लिक करें –
Step 3) अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आप Sign up here के बटन पर क्लिक करें –
Step 4) अब आपको ये फॉर्म भरना है जिसकी मदद से आप photosbin.com पर अपना अकाउंट बना पाएंगे –
i – First Name में अपना पहला नाम और Last Name में अपना सरनेम भरें
ii – Email में अपनी ईमेल आईडी भरें
iii – Username में आपको कोई भी username चुनना है (यह हर व्यक्ति के लिए unique होता है)
Note – Username आपको बिना space के भरना है जैसे – aman78 या pawan90 आदि
iv – अपना पासवर्ड भरें और याद रखें क्यूंकि यही पासवर्ड की मदद से आप लॉगिन कर पाएंगे
v – अपना Gender भरें
vi – अंत में Register के बटन पर क्लिक करें
Step 5) Register प्रोसेस पूरा होते ही आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा कि – Account created successfully! Login here
यहाँ आपको Login here के बटन पर क्लिक करना है
Step 6) अब आपका अकॉउंट बन चुका है और आपको अपनी Email Id और पासवर्ड भरकर लॉगिन करना है
लॉगिन करने के बाद आगे बढ़ें|
Step 7) अब आपको ऊपर दिए Submit a photo के बटन पर क्लिक करना है –
अब यहाँ आपको Create new board पर क्लिक करना है|
board एक कलेक्शन का नाम है आप कितने भी collection बना सकते हैं| आपका फोटो किसी न किसी Board में ही submit हो सकता है
Step 8) अपने Board का title और description भरें
Example –
Title – Dashing Pawan
Description – Hi I am pawan kumar, here i share all my dashing photos
इस तरह आप कुछ भी अपने board का टाइटल और Description भरकर submit कर सकते हैं
Step 9) अब आप अपनी फोटो सेलेक्ट करें, अपना board चुनें और अपने फोटो के बारे में Title और Description भी भरें
अब आप Publish कर बटन पर क्लिक करें
Step 10) और अब Congratulation!!
आप अपना फोटो सफलता पूर्वक गूगल पर अपलोड कर चुके हैं|
आप जब चाहें, https://www.photosbin.com/ की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट लॉगिन करके अपने फोटो चेक कर सकते हैं| आप चाहे तो फोटो edit कर सकते हैं|
तो मित्रों, देखा आपने Google पर अपना फोटो अपलोड करना कितना आसान है| सिर्फ एक ही नहीं बल्कि आप जब चाहे ऊपर लिखे आर्टिकल की मदद से कितने भी फोटो गूगल पर Save कर सकते हैं|
अगर आप लोगों को फोटो अपलोड करते समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हो तो कृपया कमेंट के माध्यम से हमें बतायें| धन्यवाद!!
कुछ अन्य सम्बंधित लेख –