Freshers, अच्छी नौकरी कैसे पाये
नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह लेख विशेष है क्यूंकि हम आपको बतायेंगे कि Freshers, अच्छी नौकरी कैसे पाये| अच्छी नौकरी पाने के लिए एक व्यक्ति में जिन गुणों की आवश्यकता होती हैं, उन पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे|
रोजगार हर व्यक्ति की जरूरत ही नहीं, बल्कि उसका अधिकार भी है| हवा, पानी और भोजन के बाद रोजगार ही एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना जीवन निर्वाह करना संभव नहीं है|
देश में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं का रोजगार पाने के लिए जो संघर्ष किया जा रहा है, उसको संज्ञान में रखते हुए हम आपको इस लेख में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं ताकि हर व्यक्ति अच्छी नौकरी पा सके|
Freshers के लिए नौकरी में कठिनाइयां
हमारे युवाओं को, खासकर Freshers को नौकरी के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है|
अगर किसी कंपनी में अच्छी पहचान नहीं है अथवा कॉलेज से प्लेसमेंट नहीं मिला तो Freshers को नौकरी के लिए क्या -क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं ये मुझसे बेहतर कौन जान सकता है|
पढाई में अच्छे होने के बावजूद Freshers को नौकरी के दर -दर भटकना पड़ता है|
आइये इस बात को समझने की कोशिश करते हैं कि फ्रेशर्स के लिए नौकरी में इतनी दिक्कतें क्यों हैं –
शिक्षा प्रणाली की दुर्बलता
हमारे देश में शिक्षा प्रणाली ऐसी है कि यहाँ सिर्फ शिक्षार्थियों को अच्छे मार्क्स लाना सिखाया जाता है| छात्रों को ये तक नहीं पता होता कि आगे चलकर उनको किस प्रकार की कंपनियों में जाना है और किस प्रकार का काम करना है|
ऐसे में जब वे उत्तीर्ण होकर निकलते हैं तो दिशाहीन होकर भटकने के सिवाय कोई चारा नहीं बचता है|
शिक्षार्थियों में उत्सुकता की कमी
आज के छात्र और छात्राएं, कॉलेज लाइफ को सिर्फ एक एन्जॉय की तरह जीते हैं| उनके अंदर अपने कैरियर के प्रति वो उत्सुकता नहीं होती जो होनी चाहिए| सोशल मिडिया और अन्य addicted websites की वजह से छात्र अपने कैरियर से भटक रहे हैं|
एक रिसर्च के अनुसार, 90% पास होने वाले इंजीनियर्स नौकरी के लायक होते ही नहीं है क्यूंकि उनके पास ज्ञान का अभाव होता है|
मार्गदर्शन का अभाव
छात्रों में मार्गदर्शन का अभाव है| बहुत काम छात्र ऐसे होते हैं जिनके पास कोई सही सलाह देने वाला व्यक्ति होता है| माता – पिता को लगता है कि बच्चे का एडमिशन करा दिया, अब हमारी जिम्मेदारी खत्म और छात्रों को लगता है कि अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल गया अब तो लाइफ में बस मौज हैं लेकिन आगे चलकर ये सभी बातें बड़ी परेशानियां लेकर आती हैं|
बढ़ती बेरोजगारी
देश बढ़ती बेरोजगारी भी हमारे युवाओं को रोजगार ना मिलने के पीछे एक बड़ा कारण है क्यूंकि पढाई में अच्छे होने के बावजूद कई छात्र नौकरी के लिए भटकते रहते हैं ( एक समय मैं भी उनमें से एक था, टॉपर था लेकिन नौकरी नहीं मिली तो बहुत भटकना पड़ा )
Freshers, अच्छी नौकरी कैसे पायें
आइये, अब बात करते हैं कि Freshers कैसे अपने लिए अच्छी नौकरी ढूंढ सकते हैं –
अपना एक Field चुनें
सबसे पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि आपको जाना किस फील्ड में है और किस प्रकार की जॉब आपके लिए उचित है| अक्सर फ्रेशर छात्र जहाँ भी vacancy देखते हैं, बस वहीं इंटरव्यू देने निकल जाते हैं और ऐसी में विफलता ही हाथ लगती है|
खुद को पहचानें और फैसला करें कि आपको जाना किस फील्ड में है|
निरंतर पढ़ाई करें
पढाई का मूल उद्देश्य सिर्फ अच्छे नंबर लाना नहीं है, बल्कि आपको जीवन भर पढ़ना और जीवन भर सीखना है| क्यूंकि सीखना खत्म तो जीना खत्म,
अपना फिल्ड चुनकर आप निरंतर उसी विषय की पढ़ाई करें ताकि जब आप इंटरव्यू दें तो interviewer आपको fail ना कर सके|
अच्छा Resume बनायें
अक्सर, छात्र इंटरनेट से किसी का भी resume डाउनलोड करके उसे edit करके अपना resume बना लेते हैं| ऐसा ना करें, जो resume आपकी skill या आपकी branch को match करता हो उसे ही आधार बनाकर resume बनायें| अथवा किसी परिचित व्यक्ति की मदद लें जो पहले से नौकरी कर रहा हो|
Job Portals पर apply करें
आप पढ़े लिखे हैं, आत्मनिर्भर हैं, तो फिर दूसरों पर निर्भर क्यों रहना? अपना resume बनाकर जॉब portals जैसे (naukri.com, monster.com, indeed.com) आदि पर अप्लाई करें|
यहाँ से direct compnies ही आपको खुद कॉल करेंगी और आपको Interview के लिए बुलाएंगी|
Freshers के लिए खुशखबरी
आपको जानकार अपार हर्ष होगा कि हमारे देश के युवाओं को अच्छे रोजगार में मदद मिल सके, इसके लिए हम खुद आगे आये हैं और एक निःशुल्क Job Portal की शुरुआत हमने की है|
Note – ज्यादातर Job Portal, छात्रों से नौकरी के लिए Registration करने के पैसे लेते हैं, जबकि हम निःशुल्क यह सुविधा दे रहे हैं|
DailyFresherJobs.Com
DailyFresherJobs.Com, हमारे जॉब पोर्टल का नाम है| अगर आप फ्रेशर हैं और आपको नौकरी की जरूरत है तो आप इस वेबसाइट पर जाकर तुरंत Register करके आज ही अपना Resume submit कर दें|
हमारी वेबसाइट है – https://www.dailyfresherjobs.com/
dailyfresherjobs.com पर registration करने के बाद आप दी हुई जॉब्स पर अप्लाई भी कर सकते हैं|
नौकरी के लिए अप्लाई कैसे करें
1. सबसे पहले आपको https://www.dailyfresherjobs.com/ पर जाना है
2. इसके बाद आपको ऊपर Menu में एक “SignIn” का option दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें
3. अगर आप पहले से Account बना चुके हैं तो यहीं से लॉगिन भी कर सकते हैं, अन्यथा “Don’t have account? Register Here” के बटन पर क्लिक करें
4. अब आपको Registration फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल्स भरनी हैं, कृप्या डिटेल्स सही भरें क्यूंकि इसी Email और Phone नंबर की मदद से कंपनियां आपसे contact करेंगी| फॉर्म भरने के बाद “Register Now” के बटन पर क्लिक कर दें
5. आपका registration कम्पलीट होते ही आपको एक success का मैसेज मिलेगा, आपको “Login Here” के बटन पर क्लिक करके अब लॉगिन करना है|
6. Email id और password की मदद से अब आप Login कर लें
7. लॉगिन होने के बाद आपको अनेकों जॉब्स दिखाई देंगी जिनपर आप अप्लाई कर सकते हैं| ध्यान दें कि जिस प्रकार की नौकरी की आपको जरूरत है उसी पर Apply करें|
क्या है हमारा प्रयास
मित्रों आने वाले समय में भी हमारा dailyfresherjobs.com एक निःशुल्क पोर्टल ही रहेगा| यह पोर्टल हमने किसी स्वार्थ अथवा धनोपार्जन के उद्देश्य से ना बनाकर, अपने युवाओं को रोजगार में मदद देने हेतु बनाया है|
आप इस लेख को पढ़ रहे हैं, और आपको भी रोजगार की आवश्यकता है तो आप भी register करना ना भूलें| अगर आप नौकरी नहीं भी तलाश रहे हैं तो भी इस लेख को शेयर तो जरूर करें, क्या पता आपके इस प्रयास से किसी जरूरतमंद की मदद हो जाये|
हमारा प्रयास – सबको रोजगार
HindiSoch.Com पर प्रकाशित होने वाले सभी लेखों पर सीधे अपने Email पर प्राप्त करने के लिए आप हमारा Free Email Subscription भी ले सकते हैं| हमारा Free Email Subscription लेने के लिए यहाँ क्लिक करें – Get Free Email Subscription
धन्यवाद|