ईमेल आईडी कैसे बनाये | How do I create an email account in Hindi?
Gmail की मदद से अपनी फ्री ईमेल (Email id) आईडी कैसे बनाये और उसका उपयोग कैसे करें, ये सब हम आज के इस tutorial में सीखेंगे| आजकल इंटरनेट चलाने के लिए Email Id होना बेहद जरूरी है| कोई भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाना हो या कोई App चलाना हो सबके लिए Email अकाउंट की ही जरूरत होती है| हम बहुत ही आसान तरीके से आपको ईमेल आईडी बनाना और चलाना बताएंगे जिसकी मदद से तकनीकी ज्ञान ना रखने वाले लोग भी अपना ईमेल खाता बना सकेंगे|
What is Email ID in Hindi
जो लोग इंटरनेट पर नए हैं उन लोगों को हम बताते हैं कि Email id Kya Hai ? दरअसल Email का पूरा नाम है “Electronic Mail” अर्थात Electronic रुप से भेजी हुई कोई चिट्ठी|
पुराने समय में लोग अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने के लिए खत (चिट्ठी) लिखा करते थे और पोस्ट मास्टर वह चिट्ठी सही पते पर पहुंचा दिया करता था| उसी प्रकार इंटरनेट के ज़माने में अब लोग ईमेल के जरिये अपनी बात दूसरों तक भेजते हैं|
ईमेल इंटरनेट के माध्यम से भेजी हुई एक चिट्ठी या खत ही है| जब भी कोई व्यक्ति Gmail पर अपना Email Account बनाता है तो उसको एक Email id प्राप्त होती है और यही Email id पते का कार्य करती है, अर्थात आपको जिस व्यक्ति को ईमेल भेजना है उसकी Email id पर अपना संदेश भेज दें|
Email ID की जरुरत क्यों है
आज के समय में आपको ऑनलाइन कुछ भी काम करना हो तो सबसे पहले ईमेल आईडी की ही जरूरत होती है, चाहे आपको फेसबुक पर अकाउंट बनाना हो, या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना हो, ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या आपको ट्विटर अकाउंट बनाना हो या ऑनलाइन ही कोई बिजनिस करना हो|
सरल शब्दों में कहें तो, बिना ईमेल आईडी के आप इंटरनेट पर कोई भी काम नहीं कर सकते| पुराने ज़माने में जिस प्रकार लोग एक दूसरे को चिट्ठी लिखकर अपनी बात एक दूसरे तक पहुंचाते थे वैसे ही अब ईमेल आईडी की मदद से लोग ऑनलाइन एक दूसरे को अपनी बात लिखकर भेज सकते हैं|
इसलिए आपके पास एक Email ID तो होनी ही चाहिए…..
Email ID बनाने के लिए किन चीज़ों की जरूरत है
अपनी नयी ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको नीचे दी गयी कुछ चीज़ों की जरुरत होगी –
1. आपका फोन नंबर
2. आपकी जन्मतिथि
3. मोबाइल में इंटरनेट
इनके अलावा आपको किसी भी चीज़ की जरुरत नहीं होगी, तो चलिए बिना देरी किये सीधे ईमेल आईडी बनाना सीखते हैं –
Gmail पर Free Email Id Kaise Banaye
ईमेल अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसे आप मात्र 5 मिनट में ही बहुत अच्छी तरह सीख जायेंगे तो चलिए हम शुरू करते हैं –
Step 1 – अपने मोबाइल में कोई ब्राउज़र (Mozilla, Google Chrome या UC Browser) खोलें
1. अब आप गूगल में Gmail लिखकर सर्च करें
2. सबसे ऊपर दिख रही वेबसाइट “Gmail – Google” पर क्लिक करें…
Note – अगर आपको गूगल में सर्च नहीं करना तो सीधे ही जीमेल की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक कर दें – Click Here for Gmail
Step 2 – अब आपको नीचे दिए चित्र के अनुसार “Create account” पर क्लिक करना है
Step 3 – अब यहां आपको अपना अपनी Detail भरनी है –
1. First Name में अपना पहला नाम भरें
2. Last Name में अपना सरनेम भर दें
3. Username में आपको वो नाम भरना है जिससे आप ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं जैसे saxenapawan1990 या pawankumarpk आदि ऐसे कोई भी नाम आप इस username में भरें और इसी नाम से आपका ईमेल खाता बनेगा
4. Password में आपको अपनी ईमेल आईडी का कोई सीक्रेट पासवर्ड भरना है, जब भी आप अपना ईमेल अकाउंट खोलेंगे तब आपसे यही पासवर्ड पूछा जायेगा इसलिए इस पासवर्ड को हमेशा याद रखें
5. Confirm Password में आप फिर से आपका पासवर्ड भरें और याद रहे कि जो पासवर्ड ऊपर भरा है same वही पासवर्ड यहां भी भरना है
6. अब Next के बटन पर क्लिक कर दें
Step 4 – अब यहां भी आपको कुछ details भरनी है जो मैं आपको विस्तार से बताता हूँ –
1. Phone Number में आप अपना फोन नंबर डालें
2. Recovery email address में आप कुछ ना भरें, इसे खाली छोड़ दें
3. अपनी जन्मतिथि भरें
4. Gender में अपना Male या Female सेलेक्ट करें
5. अब Next के बटन पर क्लिक कर दें
Step 5 – अब यहाँ आप Send के बटन पर क्लिक करें, अब गूगल आपके फ़ोन पर एक 6 digit का कोड भेजेगा
Step 6 – अब आपके फोन पर आये 6 डिजिट के कोड को आपको यहां भरना है, और Verify के बटन पर क्लिक करना है
Step 7 – अब यहां आपको Google अपनी policy समझा रहा है| आपको यहाँ नीचे स्क्रॉल करना है और “I AGREE” के बटन पर क्लिक करना है
Step 8 – Congratulation, आपका जीमेल अकाउंट बन चुका है और यह इस्तेमाल के लिए एकदम तैयार है|
Important – आपने जो नाम username में भरा था उसे आप हमेशा याद रखें क्यूंकि वो ही आपकी जीमेल आईडी है जैसे मेरी जीमेल आईडी है saxenapawan1990@gmail.com और आपको अपना पासवर्ड भी हमेशा याद रखना है क्यूंकि इसके बिना आप अपना ईमेल अकाउंट नहीं खोल पायेंगे|
Gmail को इस्तेमाल करने के टिप्स
जीमेल अकाउंट को इस्तेमाल करने से पहले आपको इसे समझना जरुरी है कि कौन सा बटन किस काम आता है और उनका इस्तेमाल हमें कब और कैसे करना है|
1 – यह Gmail का Menu है जहां से आप अपने Inbox, Draft, Sent Box आदि में जा सकते हैं
2 – लाल रंग का यह बटन Compose कहलाता है इसपर क्लिक करके आप किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं
3 – Search की मदद से आप आपने जरुरी ईमेल सर्च कर सकते हैं
4 – आपके जीमेल अकाउंट में जितने भी ईमेल आएंगे वो सब आपको यहां दिखाई देंगे और आप उनपर क्लिक करके उन्हें पूरा पढ़ सकते हैं
Gmail से Email कैसे भेजें –
किसी को भी ईमेल भेजने के लिए आपको लाल रंग के Compose के बटन पर क्लिक करना है, अब आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमें आपको अपनी Details भरनी होंगी –
1. To में आप जिस व्यक्ति को ईमेल करना चाहते हैं उसकी ईमेल आईडी भरें
2. CC/BCC को आप खाली छोड़ दें
3. Subject में आप अपने ईमेल की हेडिंग लिखें जिसके बारे में आप ईमेल भेजना चाहते हैं
4. यहां नीचे बड़े से बॉक्स में आप अपना पूरा मैसेज लिखें
5. अब Send के बटन पर क्लिक कर दें
इस प्रकार आपका ईमेल कुछ ही सेकेण्ड में पहुंच जायेगा|
मित्रों इस लेख में हमने आपको मोबाइल की मदद से ईमेल अकाउंट बनाना सिखाया है और हमें पूरी आशा है कि आपको इस लेख की मदद से अपनी नयी ईमेल आईडी बनाने में कोई भी परेशानी नहीं होगी| अगर आपके कोई सवाल हों तो हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं| धन्यवाद!!
आपके लिए ख़ास ट्रिक्स –
गूगल पर अपनी फ्री वेबसाइट कैसे बनायें और ऑनलाइन कमायें
गूगल से पैसे कैसे कमायें
Youtube से पैसे कैसे कमायें
इंटरनेट से पैसा कैसे कमायें