क्या करें जब ब्लॉगिंग लगने लगे बोरिंग? Blogging Tips in Hindi
Blogging Tips in Hindi
हैल्लो दोस्तों कैसे हो? आपकी ब्लॉगिंग कैसी चल रही है? मैं उम्मीद करता हूँ कि ठीक चल रही होगी। यह एक Guest Post है, मेरा नाम विजय सिंह है मैं Part1blogger.in का Owner हूँ। मैं अपने ब्लॉग पर Blogger,Wordpress,SEO,Tips & Story शेयर करता हूँ। यदि असल में आपको ब्लॉगिंग करना अब बोरिंग लगने लगा है तो क्या करें इस बात पर आज हम इस पोस्ट में Discuss करेंगे।
लम्बे समय तक ब्लॉगिंग करना किसी को भी बोरिंग कर सकता है। यह एक Proven फैक्ट है। कैसे? चलिए जान लेते हैं कि लोग ब्लॉगिंग छोड़ क्यों देते हैं और जब हमें ब्लॉगिंग बोरिंग लगने लगे तो क्या करना चाहिए। चलिए जानते हैं विस्तार से-
आखिर लोग ब्लॉगिंग छोड़ क्यों देते हैं ?
हम्म्म्म! ब्लॉगिंग छोड़ने का कोई एक कारण नहीं है, इसके बहुत कारण हो सकते हैं, चलिए कुछ कारणों के बारे में जानते हैं-
- ब्लॉग पर ट्रैफिक ना होना।
- घर-बार से मुक्त नहीं होना।
- ब्लॉगिंग से Income न होना।
- ब्लॉगिंग में मन नहीं लगना।
- दूसरा काम मिलना।
- खुद का PC ना होना।
- दूसरों की मदद ठीक तरह से न कर पाना।
- पढ़ाई चल रही हो।
- ब्लॉग मैनेज न कर पाना।
- कुछ लिखने को ना मिलना।
- लगातार ब्लॉगिंग करना। ( जी हाँ यह भी एक कारण है )
तो दोस्तों ये कुछ कारण हो सकते हैं ब्लॉगिंग छोड़ने के लिए। आप ब्लॉगिंग कुछ समय के लिए छोड़ना चाहते हो तो mind को Refresh करने के लिए क्या करें? कुछ समय के लिए मतलब है, थोड़ा ब्लॉगिंग से बोरिंग महसूस करने लग गए हो तब क्या करें-
ब्लॉगिंग बोरिंग लगने लगे तो क्या करना चाहिए ?
कुछ समय का ब्रेक लें –
अगर आप Regularly ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो 2-4 दिन ब्लॉगिंग छोड़ें और नीचे दिए गए points को follow करें यक़ीनन आपको फिर ताक़त मिलेगी और आप पूरे जोश के साथ ब्लॉगिंग करेंगे।
बाहर घूमने जाएँ –
बाहर घूमने से आपका Mind फ्रेश हो जाता है तथा आपको कुछ न कुछ करने की शक्ति मिलती है। इससे आपको ब्लॉगिंग करने के लिए भी शक्ति मिलेगी।
योग करें –
भारत में योग बहुत ज्यादा प्रचलित है। तनाव मुक्त होने के लिए अच्छा है आप योग करें।
गाने सुनें –
गाने सुनने से आपका मन हल्का हो जाता है तथा दिमाग भी शांत हो जाता है इसलिए गाने सुनना आपके लिए लाभदायक हो सकता है परन्तु ध्यान रहे गाने कम आवाज में और Earphone लगा के सुनें।
गेम खेलें –
गेम खेलने से आप बिल्कुल हल्के हो जाते हैं तथा समय कब निकलता है पता ही नहीं चलता। लेकिन Mobile, और PC में खेलने से अच्छा हैं आप Reality में खेलें जैसे कि क्रिकेट,फुटबॉल,वॉलीबॉल,कबड्डी, आदि।
बच्चे और फैमिली के साथ समय बिताएं –
हम अपने फैमिली के संग कभी बोर नहीं होते। जब आप ब्लॉगिंग से बोरिंग हो जाये तो घर के बच्चे तथा बुजुर्गों के साथ समय बिताना पसंद करें। इससे आपको बोरिंगपन बिल्कुल भी महसूस नहीं होगा।
दोस्तों के साथ बैठें –
अपने दोस्तों के साथ बैठने से आप बोरिंग महसूस नहीं करेंगे। उनसे अपनी बातें शेयर करें और हर पल को मस्ती बना लें।
दोस्तों यह पोस्ट आप लोग को कैसा लगा Comment कर के बताएं तथा Social-Media पर शेयर करें।
सही है ब्लॉगिंग से बोर होने पर थोडा ब्रेक भी लेना चाहिए ।
Very nice Sir
Achhi post hai, But jiske liye blogging passion ho vo kabhi blogging se bore nhi ho sakta.
Good post…
blogging mai boring hone ke reason jo bataye hai us mai.. LAGATA R BLOGGING KARNA Ye Reason mere saath bhi ho raha tha bro..
very nice
जब में ब्लॉग्गिंग करता हु तो बहुत बोर हो जाता हूँ मन करता है ब्लॉग्गिंग छोड़ दूँ लेकिन ब्लॉग्गिंग एक तरह की बीमारी है जब लग जाती है तो जल्दी से जाती नहीं और ये सेहत को बिगाड़ कर रख देती है. अगर लगातार ब्लॉग्गिंग करने लगे तो मुझे लगता है आदमी जल्दी बुढा हो जाये.
Dear,, kam wo kro jisme aapko interest aaye agar blogging interest nahi hai to aap isme kabi success nahi hoge and bor hi hoge
Bhai apka post padhane ke bad achha laga enargi paida kar Diya sahi me
Dear sir,(1) maine blogger par ek website banaya hai or domain bhi 2 din pehle godaddy se khareed liya hai lekin jab me apni site google par search karta hun to godaddy ka page kyon open ho jata hai?
(2) kya hum domain khareedne ke baad apna website ka url or name change kar sakte hai?
(3) hum wordpress kaise use karte hai…..use karne me wordpress ya blogger sabse aasan hai?
(4)agar hum wordpress par ek website banate hai…domain pehle lekar Hosting baad me bhi lenge to chalega?
(5) SEO kya hai? isse kya faayde hai?
nice
Awesome post. 100% Quility post hai ye bhai. pahle to socha tha ke isme wahi purani wali battein hogi par bhut mst post likhi hai.
Thanks
Lalit Mittal
Blog: seokhazanas.com
Thank you for sharing Best browser for Blogging
Bhai apka post padhkar kafi accha laga , feeling better now
Thank you