Aarogya Setu App डाउनलोड कैसे करें

May 3, 2020

Aarogya Setu App Download Kaise Kare in Hindi

आइये जानिए कि भारत सरकार द्वारा जारी किया गया, Aarogya Setu App डाउनलोड कैसे करें? अगर आपने अभी तक आरोग्य सेतु एप्प मोबाइल में इनस्टॉल नहीं किया है तो तुरंत इसे इनस्टॉल करना जरूरी है|

भारत सरकार के अनुसार, आरोग्य सेतु एप्प हर व्यक्ति को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना mandatory है| एप्प लॉन्च होने के कुछ ही समय में ही इसे दो करोड़ से अधिक लोगों ने इनस्टॉल कर लिया है|

आरोग्य सेतु एप्प क्या है

आरोग्य सेतु एप्प, भारत सरकार द्वारा लांच किया गया एक सेल्फ टेस्टिंग हेल्थ टूल है जो आपको आपके स्वास्थ्य के बारे में बताता है कि आप कोरोना वायरस महामारी से सुरक्षित हैं अथवा नहीं|

आरोग्य सेतु एप्प, User के मोबाइल के Bluetooth और GPS की मदद से ये भी ट्रैक करता है कि आपके आस पास कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति तो नहीं है|

आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड कैसे करें

1. मोबाइल के Play Store में जाकर “aarogya setu” सर्च करें

Search Aarogya Setu

2. Install के बटन पर क्लिक करके App को इनस्टॉल कर लें

Install Aayogya Setu App

3. App इनस्टॉल होने के बाद Open के बटन पर क्लिक करें

Open App

4. आप अपनी पसंदीदा भाषा चुनें और Next के बटन पर क्लिक करें

Choose Language

5. अब आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा यहाँ आपको Next के बटन पर क्लिक करना है

Next Btn

6. अब आपको “Register Now” के बटन पर क्लिक करके App पर रजिस्टर करना है

Register Now

7. आरोग्य सेतु एप्प, आपके मोबाइल का Bluetooth, Device Location और आपका Personal Data के Sharing के लिए आपसे permission मांगेगा

आपको “I Agree” के बटन पर क्लिक करना है

I Agree

8. अब एप्प आपसे आपके Mobile की लोकेशन ट्रैकिंग के लिए permission मांगेगा तो आपको “Allow” पर क्लिक करना है

Allow

9. अब आपको अपना मोबाइल नंबर भरकर “Submit” पर क्लिक करना है

Enter Mobile Number

10. अब आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा, जैसे ही मोबाइल पर OTP code आएगा तो एप्प उसे खुद ही भरकर आपका एप्प को register कर देगा|

11. अब एप्प आपसे आपके बारे में विवरण मांगेगा, जैसे कि –

* आपका नाम,
* आपकी उम्र,
* आपका व्यवसाय,
* आपकी Travel History (आप हाल ही में कहीं विदेश से आये हैं तो वो सब जानकारी यहाँ भरनी होती है)

Question Answer

Note :- आप सभी लोगों से अनुरोध है कि आप आपने बारे में एकदम सटीक जानकारी भरें| किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देना आपके लिए नुकसानदेह हो सकती है|

इन्हीं रिकॉर्ड के आधार पर एप्प आपके उत्तम स्वास्थ्य का निर्धारण करेगा|

12. आरोग्य सेतु एप्प, इनस्टॉल होने के बाद 3 कलर के माध्यमों से आपके स्वास्थ्य के बारे में बताएगा

You are safe

* आपका आपका App हरा है तो आप स्वस्थ्य हैं

* अगर आपका एप्प पीला रंग दिखाता है तो आप जोखिम में हैं

* अगर एप्प का रंग लाल है तो आपका स्वास्थ्य चिंताजनक है और आपको तुरंत स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है|

आरोग्य सेतु एप्प कैसे काम करता है

* जिस प्रकार आपने आरोग्य सेतु एप्प को इनस्टॉल किया है| ठीक वैसे ही अब तक करीब 2 करोड़ लोग इसे इनस्टॉल कर चुके हैं|

* यह एप्प, आप सभी लोगों का डाटा इकठ्ठा करके आपके आस पास कोई कोरोना संक्रमित अथवा कोरोना संभावित व्यक्ति तो नहीं है, यह ट्रैक करता है|

* आप अपने एप्प में अपने आस पास के एरिया की जानकारी भी देख सकते हैं कि आपके आस पास के इलाके में कोरोना का प्रभाव कैसा है|

* इस एप्प को इस्तेमाल करने के लिए आपको हमेशा अपना Bluetooth और Device location को On रखना है ताकि एप्प आपके Data को हर समय ट्रैक कर सके|

मित्रों, हमें उम्मीद कि हमारे द्वारा शेयर की गयी यह जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित होगी|

आप सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, घर में रहें और सुरक्षित रहें| अगर आपके मन में किसी भी प्रकार के सवाल हैं तो आप हमसे पूछ सकते हैं| धन्यवाद!!

HindiSoch.Com पर प्रकाशित होने वाले सभी लेखों पर सीधे अपने Email पर प्राप्त करने के लिए आप हमारा Free Email Subscription भी ले सकते हैं| हमारा Free Email Subscription लेने के लिए यहाँ क्लिक करें – Get Free Email Subscription