10 ग्रेट On Page SEO Tips फॉर हिन्दी ब्लॉगर 2017 एडिशन
नमस्ते दोस्तों आपका HindiSoch में फिर से स्वागत है। मेरा नाम हिमांशु ग्रेवाल है और मैं HimanshuGrewal.com का फाउंडर हूँ जहाँ पर आपको दुनियाभर की बहुत सारी जानकारी सीखने को मिलेगी|
HindiSoch.com में यह मेरा पहला गेस्ट पोस्ट है और मुझे बहुत ही ख़ुशी और प्राउड है कि मैं हिंदी के पोपुलर ब्लॉग हिंदीसोच पर On page seo tips and trick का आर्टिकल प्रोवाइड कर रहा हूँ जिसको पढ़कर मैरे जैसे learning blogger आगे चलकर pro blogger बन पायें
SEO, मतलब कि search engine optimization, और सर्च इंजन मतलब गूगल, बिंग, याहू.. ऐसे बहुत सारे सर्च इंजन हैं।
SEO 2 प्रकार के होते हैं:-
1. On page optimization
2. Off page optimization
आज मैं आपको on page seo technique के बारे में बताऊंगा और जो पॉइंट मैं आपको बताने जा रहा हूँ अगर इन सभी पॉइंट को आपने अच्छे से फॉलो कर लिया तो आपके ब्लॉग पर धीरे-धीरे ट्रैफिक आना शुरू हो जायेगा. तो आईये शुरू करते हैं:-
10 बेस्ट On Page SEO Tips in Hindi 2017
कुछ समय पहले, आर्टिकल को रैंक करवाना ज्यादा मुश्किल नहीं था। हम 300 वर्ड का आर्टिकल लिखते थे और साईट रैंक हो जाती थी। पर धीरे-धीरे ट्रेंड चेंज होता गया इंडिया में लोगों को ब्लॉग्गिंग में बारे में पता चला और सभी ब्लॉग्गिंग करने लग गये।
आज 2017 है, अधिकतर लोगों के पास अपना खुद का ब्लॉग है और सब अपने ब्लॉग पर किसी-न-किसी टॉपिक पर आर्टिकल पब्लिश करते हैं और उसका seo करते हैं।
तो फिर ऐसा क्या करें जिससे आपकी साईट फर्स्ट पेज पर आये? उसके बारे में आप नीचे पढोगे –
1. Content is King
सबसे पहला और जरूरी on page seo factor है- “आपका कंटेंट”। जी हाँ, आपका आर्टिकल ही काफी है आपके blog post को फर्स्ट पेज पर लाने के लिए फिर चाहे आप off page और on site seo करो या ना करो।
अगर आपका content original और useful हुआ तो आपका आर्टिकल अपने आप ही पहले पेज पर आ जाएगा।
आप अपने content में (इमेज, विडियो, इन्फोग्राफिक) का इस्तेमाल कर सकते हो जिससे विजिटर को आपका आर्टिकल पढने में मजा आये।
2. Word Count Per Post
अब सवाल आता है कि कितना बड़ा आर्टिकल लिखें ताकि हमारी पोस्ट रैंक करे? 300, 500, 1000 या फिर 2000 वर्ड?
एक बार moz.com ने सर्वे किया था। उन्होंने एक कीवर्ड लिया उसको सर्च करा और शायद 200 url लिए और उनको अच्छे से analyse किया। Analyse करने के बाद पता चला कि जिसका content length ज्यादा है वो url सबसे उपर है, जिसकी थोड़ी कम है वो 2nd पर है ऐसे ही वो सारे url थे।
इसका अर्थ यह निकला कि जिसका content ज्यादा और useful है, उसकी साईट top पर और जिसका आर्टिकल छोटा, उसकी ranking थोड़ी डाउन। अब long content लिखने का अर्थ ये नहीं है कि आप जबरदस्ती फालतू चीजें डालकर किसी कंटेंट को long करें। अगर आप किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे हो और आप छोटा एंड useful लिख रहे हो तो वो भी काफ़ी है।
Example के लिए आप कोई कीवर्ड लेकर उसको search करो और अपने competitor की साईट open करके देखो कि उन्होंने कितना बड़ा आर्टिकल लिखा है, फिर आप उस हिसाब से कंटेंट लिख सकते हो।
3. Blog Post Title
ब्लॉग पोस्ट का title आपके पोस्ट की रैंकिंग को इम्प्रोव करने में काफी हेल्प करेगा। जितना बढ़िया आपका title होगा रीडर को पढने में उतना ही मजा आयेगा और आपके title पर वो क्लिक भी करेगा। आप अपने title में अपना focus keyword जरुर डाले और 1 बार से ज्यादा अपना कीवर्ड ना डालें।
4. Post Permalink Structure
अक्सर काफी सारे लोग क्या करते हैं कि अपने url में बहुत सारे कीवर्ड add कर लेते हैं जो पहले चलता था पर अब आपको यह सब करने की कोई जरूरत नहीं है। आप अपने सभी URL में बस अपना keyword ही डालें और कुछ नहीं,,, जैसे कि :-
गुड पर्मालिंक example — https://www.shoutmeloud.com/on-page-seo.html
जैसा कि आपने url में देखा बस कीवर्ड ही है और extra वर्ड नहीं हैं तो आप भी ऐसा ही seo friendly url बनायें।
5. Heading Tags
आप अपने आर्टिकल में H2, H3, H4 tags का इस्तेमाल कर सकते हो क्यूंकि विजिटर की नजर सबसे पहले हैडिंग पर ही जाती है उसके बाद वो नीचे का आर्टिकल पढता है
H1 tags अपने आर्टिकल में ना लें क्योंकि wordpress में आपका जो title है वो अपने आप h1 tag बन जाता है। बार-बार h2, और h3 का भी इस्तेमाल ना करें, 1 बार ही यूज करें और उसमें अपना keyword भी ऐड करें।
6. Internal Linking
इंटरनल लिंकिंग भी बहुत ही इम्पोर्टेन्ट on page seo factor है। इसमें आपको अपने आर्टिकल से सम्बंधित, अपने दूसरे आर्टिकल को लिंक करना होता है। इसका फायदा यह है कि विजिटर आपकी साईट पर ज्यादा समय व्यतीत कर पाता है और आपका bounce rate भी कम हो जाता है।
7. External Linking
इंटरनल लिंकिंग में हम अपने ब्लॉग पोस्ट को लिंक करते हैं और external linking में हम दूसरों के ब्लॉग का लिंक अपनी साईट में use करते हैं। जब भी आप कोई आर्टिकल लिखें और आपको जरूरत पड़े तो आप अपने subject से रिलेटेड किसी दूसरी वेबसाइट का लिंक लगा सकते हो।
सिर्फ high quality साईट को ही लिंक देना चाहिए जैसे कि wikipedia, shoutmeloud, cnn etc. नहीं तो आप nofollow लिंक भी दे सकते हो।
8. Table of Contents
अक्सर काफी लोगों को इसके बारें में नहीं पता कि टेबल ऑफ़ कंटेंट क्या है ?
आपने विकिपीडिया तो ओपन जरुर करा होगा और वहाँ पर आपको Content [hide] करके कुछ लिखा हुआ दिखा भी होगा। अगर आपने नहीं देखा तो आप नीचे दिए गये screenshot को देखें।
अब आपको थोडा-थोडा याद आ गया होगा इस बारे में, यह आपकी साईट की ranking को improve करने में हेल्प करता है और इसका इस्तेमाल करने से गूगल search बॉक्स में डिस्क्रिप्शन के anchor text में आपकी साईट का लिंक भी बना आ जाता है।
अपनी साईट पर टेबल ऑफ़ कंटेंट लगाने के लिए आप फ्री plugin इनस्टॉल कर सकते हो। आप इस plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं – https://wordpress.org/plugins/table-of-contents-plus/
9. Quality Images
Image एक आसान और फ्री तरीका है जिससे आप गूगल इमेज सर्च से बहुत सारा ट्रैफिक ला सकते हो। आप अपनी साईट पर इमेज अपलोड कर सकते हो और इमेज के ‘title’ और alt text’ में अपना कीवर्ड डालकर गूगल को बता सकते हो कि आपकी image किस subject के ऊपर है।
10. Social Signal
आपकी साईट को boost करने के लिए Social signal भी बहुत जरूरी है| इससे Google को लगता है कि social media पर आपकी साईट के बारें में चर्चा हो रही है और लोग आपकी साईट को पसन्द कर रहे हैं।
अपनी साईट पर सोशल सिग्नल कैसे पायें? उसके लिए आपको best content लिखना होगा जिससे रीडर आपके आर्टिकल को पसन्द करें और उसको सोशल मीडिया पर शेयर करें –
आप social share plugin भी इंस्टाल कर सकते हो जैसे : Sumome, ShareThis etc…
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको 10 on page seo tips के बारें में बताया और मुझे उम्मीद है कि आपको ये पसन्द आये होंगे। अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो।
मैं हिमांशु ग्रेवाल फ्रॉम HimanshuGrewal.com ऐसे ही आपके लिए और भी बहुत सारे बेहतरीन आर्टिकल लाता रहूँगा. अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद!!
First,congratulation for your first post on Hindisoch and It is very Impressive seo tips,ydi hum in sab tips ko achche se follow karenge to google search me humari ranking jarur improve hogi.
Welcome, and sure in sab tips ko aap follow karo apki ranking jaldi hi improve hogi.
I want guest post in this blog
Hello Sir,
मैंने अपने ब्लॉग पर आपके लिए एक बहुत विशेष आर्टिकल लिखा है |
अगर कोई गलती या अपडेट करना हो तो मेरे साथ शेयर कीजियेगा |
धन्यवाद sir .
Please sir visit my blog post
{ Top 5 Indian Hindi Blogs टॉप के भारतीय हिन्दी ब्लोग्स }
hindinx.blogspot.in/2017/02/top-5-indian-hindi-blog.html
Thanks Ravi,,रवि आपने हिंदीसोच के बारे में लिखा इसके लिए आपको दिल से धन्यवाद
Apne bahut achhi tarah se seo ki jankari di hai
Thanks for great tips
site optimization ki achi post share ki hai…It woulld be beneficial
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति … शानदार पोस्ट …. Nice article with awesome depiction!! 🙂 🙂
Bahut hi shandar post dali he aapne, sabhi hindi bloggers ko help milega isase..one more thing – Links enable nai he aapki site me, and aap internal links ke bare me bata rahe the so just aapko bata du ki enable kar dijiyega.
So I’m reading your post, , and I’m thinking, “Man, this is good. This is *really* good.” Even though I know it’s a guest post, it seems like it’s something Jon wrote.
Then I read your byline and I see that you’re one of.
off page seo Great work, . I’m bookmarking this post!
Sir kisi bhi blog main google adsense apply hone ki kya sharte ahi
Adsense par apply karne ke liye aapke blog par minimum 10 quality articles hone chahiye and website par 500k pagviews hona chahiye
sir seo karne ke liye sabse pahle kya karna chaaiye
aur kya kya karna chaaiye
aap sir please meri help kare
सर मुझे SEO में सबसे पहले क्या क्या करना चाहिए और मुझे करने के स्टेप बताओ सर आप मेरी सो काफी कमजोर है और वेबसाइट ऊपर कैसे ऊपर आएगा
Amit aap ye post padhiye – www.hindisoch.com/what-is-seo-in-hindi-language/
हिंदी ब्लॉगर के लिए अपने यह जानकारी रखी उसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया hindisoch वेबसाइट हिंदी ब्लॉगर के लिए एक मिसाल है जो हमें प्रेरित करती अहि की हिंदी ब्लॉग भी इन्टरनेट की दुनिया में एक जबरदस्त पहचान बना सकते हैं और डेली 50000 viewer को खींच सकती है ,
great info sir
Hey,
Thanks for sharing this helpful & wonderful post. i really appreciate your hard work. this is very useful & informative for me.
thanks for sharing with us. thanks a lot. Khojo Hindi Me
Good knowledge
Kya mai aap se ph per baat ker sakti hu
You can shoot me an email over [email protected]