Wired Pregnancy Facts in Hindi – माँ शिशु और गर्भावस्था से जुड़े तथ्य

March 4, 2017

Wired Pregnancy Facts in Hindi

माँ नौ महीने तक बच्चे को अपने गर्भ में पालती है। माँ बनना हर स्त्री के लिए गर्व की बात होती है। बच्चा माँ के शरीर का अंश होता है, गर्भ में पल रहे बच्चे का पालन पोषण माँ के शरीर से ही होता है इसलिए बच्चे अपनी माँ के सबसे ज्यादा करीब होते हैं और एक माँ ही अपने बच्चे को सबसे अच्छी तरह समझ सकती है।

आज हम माँ और गर्भावस्था से जुड़े कुछ आश्चर्यजनक बातें (pregnancy facts) शेयर कर रहे हैं और ये तथ्य आपके दिमाग को चकरा देंगे क्योंकि इनमें से कई फैक्ट्स आपने कभी सुने ही नहीं होंगे –

child in womb

1. माँ के गर्भ में पल रहा बच्चा सब कुछ सुनता और महसूस करता है

2. बच्चे गर्भ में रोते भी हैं
 
3. माँ जो कुछ भी खाती या पीती है, गर्भ में पल रहे बच्चे को भी उसका स्वाद आता है
 
4. हर 2000 पैदा होने वाले बच्चों में एक बच्चा एक दांत के साथ पैदा होता है

5. गर्भावस्था (pregnancy) में औरतों की बच्चेदानी के तरबूज के बराबर फ़ैल जाती है

6. बच्चे के रोने की आवाज सुनते ही माँ के स्तनों में दूध उतर आता है ये एक प्राकर्तिक प्रक्रिया है

7. बच्चा गर्भ में ही सूसू करता है और बाद में उसे पी भी जाता है, आपको सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन सच है

8. Pregnancy में 90% महिलाओं की त्वचा का रंग में थोड़ा परिवर्तन आ जाता है

9. Pregnancy में कई महिलाओं के पैर का साइज एक नंबर बड़ा हो जाता है

10. Pregnancy के 21 वें हफ्ते में बच्चा मल त्याग करना भी शुरू कर देता है

दोस्तों माँ को इसीलिए कुदरत का सबसे बड़ा उपहार माना गया है क्योंकि एक माँ जो अपने बच्चे के लिए करती है वो कोई दूसरा नहीं कर सकता। आपको हमारे ये गर्भावस्था से जुड़े तथ्य (pregnancy facts) कैसे लगे ? ये हमें कमेंट करके जरूर बताइये।

आप सभी से विनती है कि हिंदीसोच का ईमेल सबक्रिप्शन जरूर लें ताकि सभी कहानियां आपको अपने ईमेल पर प्राप्त हो सकें। Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें