Best Valentine Day Quotes Status Messages in Hindi

February 10, 2020

True romantic valentine day quotes in Hindi are best choice for couples to say I love you to each other. Make this 14th February a memorable romantic valentine day of your life. Use these Hindi valentine day quotes as your special whatsapp status for today and dedicate it to your special one.

Happy Valentine Day Quotes in Hindi for Girlfriend

Happy Valentine Day Quotes in Hindi for Girlfriend

❤ हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई भी ख्वाहिश नहीं है इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरुरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की
वैलेंटाइन्स दिवस की बधाई

Top 30 Valentine Day Quotes in Hindi with Romantic Status

❤ मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
मेरे दिल का ख्वाब हो तुम
मेरी इबादत का इनाम हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम

❤ हर पल ने कहा एक पल से
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो
कि हर पल तुम ही याद आओ
वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामना

❤ ले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर हैं करीब हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए

❤ मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है
ये तो दो दिलों की मुलाकात है
मोहब्बत ये नहीं देखती कि वैलेंटाइन्स का दिन है या रात है
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है
Happy Valentine’s Day

❤ साल भर इश्क़ फरमाएंगे सनम तुझसे
मेरी मोहब्बत किसी वैलेंटाइन्स डे का मोहताज नही

❤ न घबरा तू कब तक प्रपोजल के अटकने पे रोएगा
मोहब्बत काम सरकारी है, होते- होते ही होएगा
हैप्पी वैलेंटाइन डे

❤ ख्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहाँ मैं जाऊं, जहाँ मैं देखूं
मुझे नज़र आते हो तुम

❤ जाने अनजाने में ये क्या से क्या हो गया
I am Sorry पर तुमसे प्यार हो गया

❤ दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है

❤ एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम
एक सवाल, एक मज़ाल, तुम्हारा ख्याल ओर बस तुम
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ ओर बस तुम
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद ओर बस तुम
इस Valentine Day,
मेरा सब कुछ बस तुम ओर बस तुम!

❤ हर दुआ कुबूल नहीं होती
हर आरजू पूरी नहीं होती
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती

Romantic Valentine Day Quotes in Hindi for Girlfriend

❤ सैलाब ऐ इश्क़ लेके आया है ये वैलेंटाइन्स
देखना है किस किस का इश्क़ परवान चढ़ता है

❤ मुस्कान हो तुम इस होंठ की
धड़कन हो तुम इस दिल की
हंसी हो तुम इस चेहरे की
जान हो तुम इस रूह की

❤ दिल में तुम्हारे अपनी कमी छोड़ जायेंगे
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे
याद रखना भूल न पाओगे हमें,
प्यार की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे

❤ लफ्जो में क्या तारीफ करूँ आपकी
आप लफ्जों में कैसे समां पाओगे
जब भी लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में सिर्फ तुम नजर आओगे
हैप्पी वैलेंटाइन डे

❤ वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रे मिलाना
जो देखूँ मैं उसको, तो उसका शरमाना
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना

❤ चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें

❤ प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नहीं होता ?

❤ प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नहीं

❤ हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है
उन्हें कैसे समझाऊं कि एक “ख्वाब” अधूरा है मेरा
वरना जीना तो मुझे भी आता है

❤ मिल सके आसानी से
उसकी ख्वाहिश किसे है ?
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं
You are my Angel… I love you

❤ जिनकी झलक में करार बहुत है
उसका मिलना दुशवार बहुत है
जो मेरे हाथों की लकीरों में नहीं
उस से हमें प्यार बहुत है
जिस को मेरे दिल का रास्ता भी नहीं मालूम
इन धडकनों को उसका इन्तजार बहुत है

❤ तू जो नहीं है तो एक कमी सी है
चेहरे पर झूठी हंसी और आँखों में नमी सी है
ख्वाबो में खयालातो में तेरा ही भूत सवार है
किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतज़ार है

❤ ना कोई दिलासा ना कोई इशारा
ना कोई लौट आने का वादा
फिर भी जानें क्यों शाम होते ही तेरा इंतजार करने लगते हैं
I Love You

❤ ना चाहते हुए भी तेरे बारे में बात हो गई
कल आईने में तेरे आशिक़ से मुलाक़ात हो गई

❤ ये दुनियाँ के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नहीं

❤ तुम दिल से हमें यूँ पुकारा ना करो
यूँ तुम हमेशा इशारा ना करो
दूर है तुमसे ये मज़बूरी है हमारी
तुम तन्हाइयो में यूँ तड़पाया ना करो
Happy Valentines Day

❤ चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें

❤ जीने के लिए जान जरुरी है
हमारे लिए तो आप जरुरी है
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी है

❤ वो जिन्दगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं
वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं
वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं

❤ अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा
कुछ इस कदर दुआओं सा मिला है मुझे साथ तेरा
कि अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा

वैलेंटाइन डे से जुड़ी ख़ास शायरियां –
वैलेंटाइन डे sms भेजें अपने प्रियजनों को
मोहब्बत और प्यार भरी शायरी
हैप्पी रोज डे शायरी व बधाई इन हिंदी
प्रोपोज डे शायरी और शुभकामनायें
Hindi Love Shayari with Images
Valentine Day Shayari in Hindi with HD Images
True Love Quotes in Hindi