रक्षाबंधन लेटेस्ट शायरी 2023 | Raksha Bandhan Shayari in Hindi
भाई बहन के रिश्तों की मिठास का सबसे सुन्दर पर्व “राखी” के लिए रक्षाबंधन शायरी 2023 यहाँ से ले सकते हैं। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर प्रेम और विश्वास का प्रतीक बांधती हैं। राखी सिर्फ एक धागा नहीं है बल्कि यह एक विश्वास और पवित्र रिश्तों को मजबूत बनाने की डोर है। अपने भाई – बहनों को रक्षाबंधन शायरी भेजकर उन्हें राखी की शुभकामनाएं दें।
रक्षा बंधन की भाई बहन शायरी, राखी की रक्षाबंधन की शायरी, 2023 की राखी त्यौहार के लिए रक्षा बंधन व्हात्सप्प शायरी, और रक्षाबंधन बहन भाई प्रेम शायरी स्टेटस यहाँ से लें। प्रेम, विश्वास, दुलार, केयर, दोस्ती, ये सभी रिश्ते मिलकर भाई बहन का रिश्ता बनाते हैं। एक ओर जहां हर बहन अपने भाई की उन्नति और उसके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना करती है तो वहीं भाई अपनी बहन को जीवनभर हर दुःख से बचाने का वचन देता है। आइये इन रक्षाबंधन शायरी को पढ़ें और भाई बहन के इस प्यार को और नजदीक से महसूस करें –
Raksha Bandhan Shayari रक्षाबंधन शायरी
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से संसार बाँधा है
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
Raksha Bandhan Shayari Rakhi in Hindi रक्षाबंधन की शायरी
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
Raksha Bandhan Shayari in Hindi राखी पर शायरी
राखी का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौंछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
Happy Raksha Bandhan Shayari रक्षाबंधन विशेज शायरी
चावल की खुशबू और केसर का सिंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
Raksha Bandhan Par Shayari रक्षाबंधन शायरी स्टेटस
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
Raksha Bandhan Shayari Bhai Bahan रक्षाबंधन कोट्स शायरी
तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
रक्षाबंधन शायरी | Raksha Bandhan Shayari 2023 in Hindi
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्यौहार
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
रंग बिरंगी राखी लेकर
प्यारी बहना आई है
सूनी कलाई खिल उठी
बहन से राखी बंधवाई है
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
बहनों को भाइयों का साथ ही मुबारक,
भाइयों को बहना का प्यार रहे
ये सुख हमेशा आपकी ज़िंदगी में,
सबको राखी का ये पावन मुबारक
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
भैया तुम जियो हजारों साल
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार
यही दुआ करते है हम बार बार
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
दुनिया में हर भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों से भरा रक्षाबंधन का त्यौहार है
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महिना सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है मेरी बहना
मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्यौहार
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
भगवान हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने मां को बनाया,
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
मेरी प्यारी बहना एक बात सुन ले
कि तेरी खुशियां ही मेरी दुनिया है
मेरी प्यारी बहन !!
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती हैं,
बहनें तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती हैं
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन सिर्फ नोक-झोंक ही उसे करार देती है
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
आज राखी का दिन मेरे लिए बहुत ख़ास है
मेरी बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ मेरी बहना,
ये तेरा भाई हमेशा तेरे पास है !!
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो भैया,
इसे बांधे राखी के अटूट बंधन में
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
राखी लेकर आए
आपके जीवन में खुशियाँ हजार
रिश्तों में मिठास घोल जाए,
ये भाई-बहन का प्यार
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!
आसमान पर सितारे हैं जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी
रक्षाबंधन की शुभकामनायें ! हैप्पी राखी !!