मनोविज्ञान से जुड़े 40 अविश्वसनीय तथ्य | Psychology Facts in Hindi

January 31, 2022

Human Psychology Facts in Hindi

Human Psychology Facts in Hindi

दोस्तों आज हम आपको मनोविज्ञान से सम्बंधित कुछ बातें बताएँगे। बहुत सारी चीजें ऐसी हैं जो रोज हमारे साथ होती हैं लेकिन हम उनका कारण नहीं जानते। मनोवैज्ञानिक तथ्य इंसान के मन और सोच से सम्बन्धित होते हैं। आइये पढ़े कुछ मजेदार जानकारियाँ –

मनोविज्ञान से जुड़े 40 तथ्य

1. अपने लक्ष्य किसी को ना बतायें इससे सफल होने की सम्भावना घट जाती है
2. सोने से पहले जो व्यक्ति आपकी याद में आता है आप उससे बेहद प्यार करते हैं या बेहद नफरत
3. जिस टाइप का म्यूजिक आप सुनेंगे वैसे ही होने लगेंगे

4. सकारात्मक लोग ज्यादा खुश रहते हैं
5. दिल टूटने से इंसान की मौत भी हो सकती है
6. हम जो बात कह नहीं पाते उसे लिखकर अच्छा समझा सकते हैं

7. बुद्धिमान लोग खुद को कमजोर समझते हैं और बेवकूफ लोग खुद को बुद्धिमान

8. 18 से 33 साल के लोग सबसे ज्यादा टेंशन में रहते हैं

9. 33 साल के बाद इंसान की टेंशन कम होती जाती है

10. गाना गाने से डिप्रेशन और थकान कम हो जाती है

11. प्यार में दिल का कोई काम नहीं है, प्यार दिमाग में एक केमिकल रिएक्शन की वजह से होता है

12. मनोवैज्ञानिक कहते हैं – प्यार होने में केवल 4 मिनट लगते हैं

13. सारे बुरे कर्म याद आ जाते हैं जब कोई कहता है कि तुमसे एक सवाल पूछना है

14. कोई व्यक्ति जन्मजात अँधा नहीं होता

15. जो लोग बहुत ज्यादा इन्टरनेट use करते हैं वो मनोरोगी होते हैं

16. ख़ुशी का पहला आँसू हमेशा दायीं और दुःख का पहला आंसू हमेशा बायीं आँख से निकलता है

17. जब आप सिंगल होते हैं तो शादीशुदा लोग ज्यादा ख़ुशी लगते हैं और जो शादीशुदा हैं उनको सिंगल ज्यादा खुश लगते हैं

18. मरने के 7 मिनट बाद तक इंसान का दिमाग काम करता है और उसे जीवन की सारी घटनाएँ एक सपने की तरह दिखाई देती हैं

19. जिससे आप सच्चा प्यार करते हैं उससे कभी झूठ नहीं बोल सकते

20. आपकी कपडे पहनने के स्टाइल से आपके मूड का पता चलता है

21. बुद्धिमान औरतों को लड़का पसंद करने में ज्यादा समय लगता है

22. नकारात्मक सोच आपको बीमार भी कर सकती है क्योंकि शरीर की कोशिका दिमाग के कहने पर काम करती हैं

23. हीनभावना वाले लोग दूसरों की ज्यादा आलोचना करते हैं

24. जितना आप किसी के बारे में सोचोगे उतना ही उससे जुड़ते चले जाओगे

25. झूठ बोलने वाले लोग झूठ पकड़ने में माहिर होते हैं

26. बात बात पे कसम खाने वाले लोग ज्यादा ईमानदार होते हैं

अन्य बेहतरीन रोचक तथ्य –

दोस्तों हिंदीसोच की हमेशा यही पहल रही है कि आप लोगों के लिए प्रेरक कहानियाँ और ज्ञान की बातें शेयर करते रहें। अगर आप चाहते हैं कि ये ज्ञान की बातें प्रतिदिन आपके ईमेल पर भेज दी जाएँ तो आप हमारा ईमेल सब्क्रिप्शन ले सकते हैं इसके बाद आपको सभी नयी कहानियां ईमेल कर दी जाएँगी- Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें