बराक ओबामा के अनजाने तथ्य Barack Obama in Hindi Facts

October 13, 2016

Barack Obama in Hindi : बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति हैं और साथ ही दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान भी हैं। उनके हाथों में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका की बागडोर है जिसे वह सकुशल संभाल रहे हैं।

president_barack_obama

ओबामा के बारे में यूँ तो रोजाना ही अख़बारों और पत्रिकाओं में छपता रहता है इसलिए आप उनको काफी अच्छी तरह से जानते भी होंगे लेकिन कुछ बातें ऐसी भी हैं जिनको आप शायद नहीं जानते। चलिए ऐसी ही कुछ अनजानी और अनसुनी बातें हम आपको बताने जा रहे हैं –

Born : August 4, 1961 (age 55)
Current 44th President of United States

1. ओबामा स्कूल के दिनों में बास्केट बाल चैम्पियन थे और उनके दोस्त उनको O’Bomber कहकर बुलाया करते थे

2. ओबामा बाएं हाथ से काम करते हैं और ओबामा छठे ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं वो लेफ्टी हैं

3. ओबामा हैरी पॉटर के हर उपन्यास को कई कई बार पढ़ चुके हैं

4. ओबामा के पास बॉक्सर मुहम्मद अली के ऑटोग्राफ वाले लाल ग्लब्ज आज भी हैं

5. ओबामा को आइसक्रीम बेहद पसंद है और युवा अवस्था में वो आइसक्रीम शॉप में जॉब कर चुके हैं

6. ओबामा कुत्ते और सांप का मीट भी खा चुके हैं

7. बराक ओबामा स्पेनिश भाषा भी बहुत अच्छे से जानते हैं

8. राष्ट्रपति बनने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी मिशेल से वादा किया था कि वह धूम्रपान छोड़ देंगे और उन्होंने सच में छोड़ दिया

9. इससे पहले ओबामा एक चेन स्मोकर था

10. ओबामा अपनी जेब में हमेशा हनुमान जी की एक छोटी सी मूर्ति रखते हैं

11. ओबामा कॉफी नहीं पीते और कभी कभी ही एल्कोहल लेते हैं

12. ओबामा के अनुसार अगर वो राष्ट्रपति ना होते तो एक आर्किटेक्ट होते

13. कॉलेज के समय में ओबामा ने कोकीन का भी सेवन किया है

14. ओबामा कहते हैं कि उनकी सबसे गन्दी आदत है बार बार अपना ब्लैक बैरी मोबाइल चेक करना

15. ओबामा सप्ताह में एक बार बाल कटाते हैं जिसके लिए वो $21 डॉलर देते हैं

16. उनकी स्वर्गीय माँ उनको “बार” कहकर पुकारती थीं

17. पिकासो ओबामा के पसंदीदा कलाकार हैं

18. बराक ओबामा अपने जीवन में 3 लोगों से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं – अब्राहम लिंकन, महात्मा गाँधी और मार्टिन लूथर

19. बहुत सारे अमेरिकी ओबामा को मुस्लिम मानते हैं लेकिन ओबामा मुस्लिम नहीं “कैथोलिक” हैं

दोस्तों बराक ओबामा से जुड़े ये तथ्य आपको कैसे लगे हमें जरूर बताइये। हमें आपके कमेंट का इंतजार है।

दोस्तों हिंदीसोच की हमेशा यही पहल रही है कि आप लोगों के लिए प्रेरक कहानियाँ और ज्ञान की बातें शेयर करते रहें। अगर आप चाहते हैं कि ये ज्ञान की बातें प्रतिदिन आपके ईमेल पर भेज दी जाएँ तो आप हमारा ईमेल सब्क्रिप्शन ले सकते हैं इसके बाद आपको सभी नयी कहानियां ईमेल कर दी जाएँगी- Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें