152+ Good Morning Shayari in Hindi | गुड मॉर्निंग शायरी
सुबह की पहली किरण के साथ अपने चाहने वालों को ये Happy Good Morning Shayari (गुड मॉर्निंग शायरी) भेजें क्यूंकि सुबह उठते ही हर कोई अपने चाहने वाले को प्यार भरे सन्देश भेजना पसंद करता है| ये गुड मॉर्निंग शायरी भेजकर आप अपने चाहने वालो से प्यार का इजहार कर सकते है और उनकी सुबह को और हसीन और खूबसूरत बना सकते है|
Best Good Morning Shayari
सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे
हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें
महक उठे आपकी जिंदगी
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे
Good Morning Shayari Hindi
कुछ इस तरह जिंदगी को मैंने आसान बना दिया
किसी से माफ़ी मांग ली, किसी को माफ़ कर दिया.
Good Morning
Good Morning Hindi Shayari
पंछी उड़ते, लेते आनंद प्यारी रुत का
फिर मैं क्यों पालूं बोझ, आने वाले कल का
Good Morning
Good Morning Image Shayari
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबो को चूम कर.
Very Good Morning
Whatsapp Good Morning Shayari
आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाये
दुःखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाये
दे जाये इतनी खुशियाँ ये दिन
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दिवानी हो जाये।
Good Morning Shayari Instagram
चाय के कप से निकलते हुए धुएं में
आपकी तस्वीर नजर आती है
आपके ख्यालों में खोकर
हमेशा मेरी चाय ठंडी हो जाती है.
GOOD MORNING
Hindi Good Morning Shayari
किसी ने रोजा रखा, किसी ने उपवास रखा
कबुल उसका हुआ जिसने “माँ – बाप” को अपने पास रखा.
Sweet Good Morning
Suprabhat Good Morning Shayari
बीत गयी तारों वाली सुनहरी रात
याद आई फिर वही प्यारी सी बात
खुशियों से हो हर पल आपकी मुलाकात
इसलिए मुस्कुराते हुए करें अपने दिन की शुरुआत।
Good Morning
Zindagi Good Morning Shayari
खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जाग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है.
Achhi Good Morning Shayari in Hindi
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया
पूरब में सूरज का डेरा हो गया
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया…
Good Morning Shayari for Friends
वो सुबह नींद से उठकर मुझसे लड़ने आए
तुम कौन होते हो मेरे सपनो में आने वाले।
Very Good Morning
Morning Shayari in Hindi
नींद आती है सपने लेकर, हमारी दुआ है
आज की सुबह आये आपके लिए
ढेर सारी खुशियां लेकर, गुड मॉर्निंग…
Good Morning Shayari in Hindi with Photo
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो. 💐 💕
GOOD MORNING
Good Morning Shayari for His/Her
मेरे मरने पर रोने वाले वाले तो होंगे बहुत मगर
कोई ऐसा चाहिए, जो मेरे रोने पे मरने की बात करे.
Very Good Morning
Good Morning Love Shayari Image
बिन बुलाए ना जाने क्यों
सुबह चाय के साथ तेरी यादें भी चली आती है.
Good Morning Shayari in Hindi for Girlfriend
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ
हुई हे सुबह अब जाग जाओ
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ
Wish You Lovely Good Morning
Good Morning Funny Shayari
ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं
सुप्रभात
Good Morning Love Shayari in Hindi for Girlfriend
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.
Gud Morning Shayari in Hindi
सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है
मोती बनने के लिए बर्फ को पिघलना होता है
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम
मंजिल पाने के लिए हर इंसान को चलना होता है.
Gud Morning Love Shayari
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे
जो कुछ आपके सपनो में हो. गुड मॉर्निंग…
Morning Shayari for Gf
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे.
Good Morning Ki Shayari
नयी सी सुबह नया सा सवेरा
सूरज की किरणों मे हवाओं का बसेरा
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा.
Shayari in Hindi Good Morning
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है
किसी अपने से बात हो तो खास होती है
हंस के प्यार से अपनो को Good Morning बोलो
खुशी अपने आप साथ होती है.
Gm Shayari in Hindi
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।
Good Morning
Good Morning Love Shayari Hindi
नींद आती है सपने लेकर
हमारी दुआ है
आज की सुबह आये आपके लिए
ढेर सारी खुशियाँ लेकर
Morning Shayari for Friend
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।
Good Morning
New Good Morning Shayari
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुदा तुजमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
Very Good Morning My Love
गुड मॉर्निंग शायरी
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा..
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा..
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों..
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा.
Good Morning
सुबह की शायरी मॉर्निंग शायरी
हर सुबह आपको सताना प्यारा लगता है
सोये हुए को नींद से जगाना अच्छा लगता है
जब भी किसी की याद आती है तो
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है.
गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी
ताजी़ हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिडियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.
गुड मॉर्निंग लव शायरी
ताज़ी-ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
हर सुबह की पहली किरण में पंछियों को चहक हो
जब भी खोले तू सुबह अपनी आँखें
उन आँखों में केवल खुशियों की झलक हो. गुड मॉर्निंग!
Good Morning Sad Shayari
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है.
Shayari for Good Morning in Hindi
सूरज निकलने का वक्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया…
Good Morning Image Shayari in Hindi
उजालो में रह कर अंधेरा माँगता हूँ
रात की चाँदनी से सवेरा माँगता हूँ
दौलत शोहरत की नही ज़रूरत
मैं तो हर सांस मे तेरा बसेरा माँगता हूँ.
Good Morning Love Shayari for Boyfriend
नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा,
सूरज की किरणे और हवाओं का बसेरा
खुले आसमान में सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा
Good Morning Hindi Shayari for Friends
रात ने चादर समेत ली है
सूरज ने भी किरणे बिखेर दी है
चलो उठ जाओ और थैंक्स करो
अपने भगवान को जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है.
गुड मॉर्निंग
Good Morning Shayari for Wife
आँखों में खुशी, लबों पर हँसी
गम का कही नाम न हो…
हर सुबह लाये आपके लिए
इतनी खुशियाँ जिसकी कभी शाम न हो.
Best Good Morning Shayari in Hindi
दिल ने कहा कि कोई याद कर रहा है
मैने सोचा दिल मजाक कर रहा है
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया कि
कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है.
Lovely Good Morning Shayari in Hindi for Life
दस बजे रात को सो जाते हैं ख़बरें सुन कर
आँख खुलती है तो अख़बार तलब करते हैं
Good Morning
Lovely Good Morning Shayari in Hindi
चँदा मामा चले गये अब देखो सूरज आया है
सब कलियाँ खिल उठी चिड़ियों ने शोर मचाया है
हमें आपकी याद आयी
इसलिए ये संदेश आपको भिजवाया है.
Good Morning Have a nice day..
गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी
इन्सान होता है प्यार करने के लिए
पैसा होता है उपयोग करने के लिए
किन्तु …लोग प्यार पैसे से करते हैं
और उपयोग इन्सान का करते हैं
सुभ प्रभात…