Must read santa banta jokes are available here. Enjoy santa banta jokes in hindi language with more comedy and fun.
संता – यार मेरी बीवी बहुत ही खर्चीली है
बंता – क्यों क्या हुआ
संता – अरे हर दूसरे दिन कहती है
1000 दे दो ये लाना है
2000 दे दो वो लाना है
बंता – लेकिन इतने पैसों का वो करती क्या है ?
संता – पता नहीं यार
क्यूंकि मैंने कभी दिए ही नहीं 🙂 😉
*** Next ***
संता की तबियत खराब हो गयी
डॉक्टर – दारू नहीं पीनी है
संता – डॉक्टर साहब एक पैग तो पी सकता हूँ ना
डॉक्टर – चलो ठीक है
एक पैग ले लेना
—अगले दिन संता दो पैग चढ़ा गया —
बीवी – डॉक्टर ने तो सिर्फ एक पैग के लिए कहा था
संता – तू चुपकर
मैंने एक पैग की पर्ची मैंने दूसरे डॉक्टर से भी बनवा ली है 🙂 😉
*** Next ***
संता – इतना दुःखी क्यों है भाई
बंता – अरे मैं रोज आलिया से फेसबुक
पे चैट करता था
संता -वाह ये तो ख़ुशी की बात है
बंता – अरे आज पता चला
वो फेक आई डी थी
साला आलिया नहीं वो कालिया था 🙂 ;)….
***
संता बंता जंगल में पोट्टी कर रहे थे
अचानक एक भेड़िया आ गया
संता – तुझे डर लग रहा है क्या
बंता – नहीं तो
संता – तो साले मेरी क्यों धो रहा है
अपनी धो ना 🙂 😉
—
संता : तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
बंता : एक दुकान खोली थी,
पर अब जेल में है!
संता : वो क्यों.?
बंता : दुकान हथोड़े से खोली थी….
****
संता – हम पंजाबियों की अंग्रेजी
बड़ी खराब होती है
बंता – ओये नहीं यार
मुझे तो अंग्रेजी बड़ी अच्छी लगती है
,
,
,
,
,
एक बार चढ़ जाती है तो मजा ही आ जाता है 🙂
****
संता – क्या तुम फेसबुक और व्हाटसअप
से पैसे कैसे कमाना चाहते हो ?
बंता – हां
संता – तो दोनों डिलीट करके
काम पे लग जाओ
****
प्रीतो – मैंने तुमसे शादी करके गलत किया
संता – क्यों ?
प्रीतो – मुझे तो ऐसा पति चाहिये था
जो मुझसे प्यारी प्यारी बातें करे
मुझसे मजाक करे
रात को रोमांटिक गाने सुनाये
संता – ओये तो मुझसे शादी क्यों कि
एक “रेडियो ले लेती” 🙂 😉