Best Coronavirus Jokes in Hindi
Coronavirus Hindi Funny Jokes
सरकार ने छूट दी है,
कोरोना ने नहीं|
सतर्क रहें, सावधान रहें
याद रखें, India हमेशा फाइनल में ही हारता है
Coronavirus Jokes (1)
कोरोना की वजह से दिन रात घर में रहने वाले पति पत्नी की बातचीत –
पत्नी – अरे उठ जाओ
मैं चाय बनाने जा रही हूँ
पति – तो बना ले,
मैं कौन सा चाय के पतीले में सो रहा हूँ :p 🙂
Coronavirus Jokes (2)
हम चाइना की पिचकारी , झालर बंद कर रहे थे ,
कमीनों ने हमारे छोले भटूरे, कचौड़ी , जलेबी
सब बंद करवा दिए
कंजर कहीं के 🙂 :p
Coronavirus Jokes (3)
पहले घर में पत्नी चिल्लाती थी –
सो जाओ, सुबह जल्दी उठकर ऑफिस भी जाना है
और अब पत्नी कहती है –
सो जाओ,
सुबह जल्दी उठकर बर्तन धोना,
झाडू-पोंछा भी तो करना है