वादा करें तो निभाए भी

October 18, 2016

Hello friends , मैं khayalrakhe.com से Babita Singh हूँ और आज मैं आपसे hindisoch.com के माध्यम से बताना चाहती हूँ कि अगर आप किसी से वादा करें तो उसे प्राथमिकता से निभाए कितना जरुरी है |

वादा करें तो निभाए भी

आपका व्यवहार ही आपके व्यक्तित्व का आईना होता है और इस आईने को आप कैसे धूमिल होने दें सकते है | जबकि आपकी कथनी और व करनी का अंतर ही जीवन के प्रति आपके दृष्टिकोण को दर्शाता है | यह बात आप सब जानते है लेकिन कभी – कभी ऐसा होता है कि आप किसी से वादा करके भूल जाते है या फिर उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है | लेकिन आप यह कैसे भूल जाते है कि जिससे आप वादा करते है वह व्यक्ति वादे के इर्द गिर्द अपनी आशाओं का तानाबाना बुन लेता है और अपना विश्वास आपको सौपता है पर जब आप उस वादे को भूल जाते है या पूरा नहीं करते है तो उस इंसान की सारी आशाएं बिखर जाती है | इस स्थिति में जिससे आपने वादा किया था उसकी नजरों में अपनी विश्वसनीयता खो देते है |

एक बार विश्वास खो देने पर दुबारा किसी पर विश्वास करना कितना मुश्किल होता है यह आप सब जानते है | एक ऐसे इंसान के दर्द को मैंने भी महसूस किया है | किसी के द्वारा वादा पूरा न करने पर उस इंसान को मैंने रोते देखा है उसकी आशाओं को टूट कर बिखरते देखा है | ऐसे लोगों से मैं यह कहना चाहूंगी कि ऐसी कोई मुश्किल नहीं जिसका हल न हो | जीवन में कई बार हम कठिनाईयों से निराश हो जाते है | ऐसे समय में यह जरुरी है कि आप एक सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं तथा ठंडे दिमाग के साथ इन कठिनाईयों का सामना करें | चीजों को एक अलग दृष्टिकोण से देखने पर कई बार उनका स्वरूप बदला हुआ नजर आता है | यही बात कठिनाइयों के समाधान में सहायक सिद्ध हो सकती है | आज मैं आप से वादा कितना भावनात्मक issue होता है और एक वादे का कैसे किसी के जीवन प्रभाव पड़ता है इस विषय पर बाते करूंगी |

मैं आप से यह कहना चाहती हूँ कि कभी भी व्यक्ति को दुखी देख कर या फिर उसे खुश करने के लिए कोई वादा न करें जैसा कि आप बच्चों के साथ कर देते है | बच्चा homework नहीं करता या फिर खाना नहीं खाता है तब सब बहुत आसानी से कह देते है कि जल्दी homework कर लो या फिर खाना खा लो कल हम लोग घूमने चलेंगे या movie देखने चलेंगे | अपनी एक friend को भी मैंने अपने बच्चे से कहते हुए सुना जब वह office का कोई importent काम कर रही थी और उसका बच्चा शोर कर रहा था | उसने कहा बेटा शोर नहीं करोगे तो कल मैं तुमको आइसक्रीम खिलाऊँगी और अगले दिन इस बात को मामूली समझ भूल गयी जबकि उसका बच्चा पुरे दिन आइसक्रीम का इंतजार करता रहा |

हम जिस समाज में रहते है वहां लोग आपकी ही आदतों व दृष्टिकोण को नकल करने का प्रयास करते है खासतौर पर बच्चे | इसलिए यह बहुत मत्वपूर्ण है कि चाहे वह परिवार हो या कार्यक्षेत्र , आप जो भी वादे करे , उन्हें पूरा जरुर करें |

क्यों पूरा करें वादे –

Personal life या professional life में जैसे ही आप किसी से वादा करते है उसी पल से आप को यह समझना चाहिए कि किसी ने अपना विश्वास सौपा है आपको | Professional life में तो सब लोगों के तार एक दुसरे से जुड़े होते है ऐसे में यदि आप अपना वादा पूरा नहीं करेंगे तो आप किसी एक की नहीं बल्कि सभी लोगों की नजरों में गिर जाएंगे | लोगों के बीच आप की छवि एक ऐसे व्यक्ति की बन जाएगी जिसपर कोई विश्वास नहीं करेगा | इसलिए जब भी आप किसी से वादा करें तो उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करे |

वादों पर अमल करने से न केवल पारिवारिक बल्कि सामाजिक व कार्यक्षेत्र के मोर्चे पर भी आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे | ऊँचे वादे करके जो व्यक्ति उन्हें पूरा नहीं करता , वह अकसर उपहास का पात्र होता है |

वादा करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखे –

• वादा करने से पहले अपने समय व संसाधनों पर गौर कर लें |

• सभी की अपनी – अपनी कुछ सीमाएं होती है जिन्हें आप पहचाने व स्वीकार करें | किसी से ऐसा वादा न करे जो अव्यवहारिक हो और जिन्हें आप पूरा न कर पाए |

• कुछ लोग नियम के बहुत पक्के होते है इन्हें अपने आप पर पूरा विश्वास होता है कि अगर किसी से वादा कर दे तो उसे पूरा भी कर देंगे | पर कभी – कभी परिस्थियों के अनुकूल न होने पर संभव है आप वादा पूरा न कर पाए | ऐसे में आप बिना कोई समय गंवाए उस व्यक्ति से मिले और अपनी स्थिति स्पष्ट करें |

• कभी – कभी ऐसा होता है कि आप हमेशा अपने वादे पूरे करते रहे है पर किसी कारणवश कोई वादा पूरा नहीं कर सके तो परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि अगर आपकी छबि वादों को पूरा करने वाले व्यक्ति की है तो एक दो बार ऐसा न होने पर आप का अपराध क्षम्य हो सकता है |

अंत में मैं आप सब से यही कहना चाहूंगी कि अगर आप किसी से वादा करें तो अपने वादों पर अमल करने की हर संभव कोशिश करे | अगर आप वादा निभाएंगे तो ही दूसरे भी आपसे किए हुए वादे को निभाएंगे और सब आपका सम्मान भी करेंगे |

ये एक Guest Post है जो हमें बबिता सिंह जी ने भेजी है
उनका ब्लॉग – http://www.khayalrakhe.com
babitasingh