समय का सदुपयोग और महत्व पर एक प्रेरक कहानी

August 26, 2018

युवाओं के लिए समय का सदुपयोग और महत्व पर एक प्रेरक कहानी

समय अमूल्य चीज़ है| दुनिया में अधिकतर लोग तो इसका मूल्य जीवन भर जान ही नहीं पाते और पूरा जीवन बस इधरउधर भटकने में निकाल देते हैं|

समय एक ऐसी चीज़ है जो कभी किसी के लिए नहीं रुकता वो बस चलता जाता है| जो लोग इसका सही उपयोग करते है वो life मे कुछकर जाते हैं और बाकी लोगों को सिर्फ़ पछताना पड़ता है|

Importance of Time in Hindi

एक उदाहरण के लिए, सोचो अगर आपका किसी बैंक में कोई अकाउंट है और रोज सुबह उसमें कोई 86,400 रुपये जमा करा देता है| आप उन रुपयों को use करने के लिए फ्री हैं लेकिन condition ये है कि आपका दिनका बचा बेलेन्स अगले दिन उपलब्ध नहीं होगा मतलब अगर आप पूरे पैसे use नहीं करोगे तो वो शाम तक आपके अकाउंट से वापस निकाललिए जाएँगे|

आप क्या करोगे? सीधी सी बातहै कि हर कोई एक एक पैसा बैंक से निकाल लेगा|

हमारे real life में भी एक ऐसा ही बैंक है उसका नाम है “समय”

रोज सुबह हमारे अकाउंट मे 86,400 सेकेंड्स जमाहो जाते हैं और हर शाम को हमारे उनबचे हुए सेकेंड को समय वापस ले लेता है जिन्हें हमने किसी बहुत अच्छे काम के लिए use नहीं किया है| और अगली सुबह फिर से यही प्रक्रिया चलती है| हमारा वो समय जिसे हम ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाए वो छीन लिया जाता है|

तो मित्रों, फ़ैसला अब आपके हाथ में है कि आप कैसे अपने 86,400 सेकेंड्स use करते हो या फिर इन्हे गँवाना चाहते हो| समय की कीमत का अहसास व्यक्ति को उस समय होता है जब वो बीत जाता है| ये समय आपके जीवन का वो पल है जो कभी वापस नहीं आएगा…

ये लेख हमने खासकर युवाओं के लिए ही लिखा है क्यूंकि आज के युवा लोग समय का महत्त्व नहीं समझते और अपने समय को व्यर्थ के कामों में गँवा बैठते हैं और जब समय निकल चुका होता है तब लोगों की आँखे खुलती हैं|

मुझे पूरी आशा है कि इस कहानी के माध्यम से हमारे युवा वर्ग में एक सकारात्मक संदेश पहुँचेगा और वो अपने समय की कीमत को समझेंगे| धन्यवाद!!

जीवन परिवर्तन कर देने वाली कहानियां –
सारी शक्तियां आपके अंदर हैं
साधू का नाच
मदद और दया सबसे बड़ा धर्म
माँ की ममता पर कहानी