सफल करियर के लिए कितना जरुरी है लक्ष्य बनाना

November 22, 2022

सफल करियर के लिए कितना जरुरी है लक्ष्य बनाना

Safal Career Ke Liye Tips in Hindi

Career Tips for Students in Hindi : क्या आप एक सफल इंसान बनना चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं क़ि दुनिया में आपकी भी एक पहचान हो? यदि हाँ, तो ये article आपके लिए है| सबसे पहले आपसे एक सवाल करना चाहूँगा – क्या आपने कोई लक्ष्य बनाया है?

मित्रों, सफलता कोई एक रात का game नहीं है, उसके लिए पूरा जीवन न्यौछावर करना पड़ता है|

आज से करीब 40 साल पहले, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कुछ researchers ने स्टूडेंट्स पर एक छोटा सा रिसर्च किया|

उन्होनें सारे स्टूडेंट्स को एक जगह बुलाया और उनसे उनके जीवन के लक्ष्य के बारे में पूछा| उन स्टूडेंट्स में एक से एक मेधावी छात्र थे ,कुछ तो काफ़ी विलक्ष्ण थे| लेकिन पूछने पर पता चला कि केवल 3% छात्र ही ऐसे थे जिन्होंने अपना एक लक्ष्य बनाया हुआ था|

करीब 20 साल बाद researchers ने फिर से उसी group के स्टूडेंट्स को एक साथ बुलाया और उनसे उनके जीवन के बारे में पूछा|

जब research का रिज़ल्ट सामने आया तो पता चला कि जो 3% लोग 20 साल पहले अपना लक्ष्य set कर चुके थे वो आज जीवन में बहुत आगे थे जबकि 97% बचे हुए लोग कहीं ना कहीं आज भी संघर्ष कर रहे थे|

मित्रों ये रिसर्च केवल एक research ना होकर जीवन का एक सत्य था, बिना लक्ष्य के दौड़ने वाले लोग जीवन भर संघर्ष करते रह जाते है लेकिन कुछ प्राप्त नहीं होता|

माता पिता को चाहिए कि बचपन में ही बच्चों को छोटे मोटे निर्णय लेने सिखायें| बच्चों को प्रेरित करें कि वो अपने कैरियर के बारे में खुद सोचें और छात्र खुद से सवाल करें कि वह आने वाले समय में क्या बनना चाहते हैं? और जो वह बनना चाहते हैं क्या वो उसके लिए आज तैयारी कर रहे हैं|

अगर नहीं, तो आपको भी भविष्य में बहुत संघर्ष करना होगा| आज कल छात्रों का लक्ष्य होता है सिर्फ पढाई में अच्छे नंबरों से पास होना और इसके बाद क्या होगा उनको कुछ पता ही नहीं है| मित्रों इस दुनिया में बेरोजगारी का बड़ा कारण यह भी है कि लोग सिर्फ भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं किसी के पास अपना कोई लक्ष्य है ही हैं….तो आज ही अपना लक्ष्य बनायें और अपना भविष्य सुनिश्चित करें.. ये आपके ही हाथ में है

मुझे उम्मीद है कि आपने कहानी को अच्छे से पढ़ा होगा और अगर आप सच में सफल बनना चाहते हैं तो आज ही लक्ष्य बनाएँ और जुट जाए उसे प्राप्त करने में, लगातार मेहनत करिए आप पाएँगे कि आप लगातार अपने लक्ष्य के पास आते जा रहे हैं…

छात्र ये कहानियां भी पढ़े –
अपनी नींव को बनायें मजबूत
पढाई में सफलता की टिप्स
सच्चे संघर्ष की कहानी
ऑटो चलाने वाले की बेटी करोड़पति कैसे बनी