मुख कैंसर का इलाज व नुस्खा – Mouth Cancer Treatment in Hindi

September 20, 2017

घरेलू नुस्खे से मुख कैंसर का इलाज

Ayurvedic Mouth Cancer Treatment in Hindi

आप जानते ही होंगे कि मुख कैंसर का इलाज बेहद ही महंगा होता है इसलिए मुख कैंसर के इलाज के लिए हम कुछ देसी उपचार बताते हैं| ये आसान देसी उपचार आप अपने घर पर भी अपना सकते हैं और मुख कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बच सकते हैं|

मुख कैंसर के भयंकर परिणाम –

रिसर्च के अनुसार, हर साल दुनिया में 50 लाख से ज्यादा लोग मुख के कैंसर की वजह से मर जाते हैं| तंबाकू चबाने वाले लोगों को इस बात का अंदाजा भी ना होगा कि कितनी आसानी से वो खुद को मौत के मुंह में धकेल रहे हैं|

सबसे बड़ी परेशानी की बात तो यह है कि मुख का कैंसर सबसे ज्यादा युवाओं को अपना शिकार बना रहा है क्यूंकि ज्यादातर तंबाकू चबाने वालों में युवा पीढ़ी के लोग ही होते हैं| आज कल अख़बारों में और टीवी पर भी समाज को जागरूक करने वाले कई प्रोग्राम चलाये गए हैं लेकिन फिर भी अभी अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं|

युवा लें जिम्मेदारी –

किसी की राष्ट्र की ताकत का अंदाजा उस देश की युवा जनसँख्या से लगाया जाता है और अगर युवा ही बीमारी का शिकार होंगे तो कैसे उस देश का विकास होगा| इसलिए सभी युवा अपनी इस जिम्मेदारी को समझें और तंबाकू छोड़ें तथा अपने मित्रों से भी तंबाकू छोड़ने का आग्रह करें|

मुख कैंसर का इलाज –

मुख का कैंसर कई बार उन लोगों को भी हो सकता है जो तंबाकू का सेवन नहीं करते, इसके कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं लेकिन मुख कैंसर के 90% रोगी तंबाकू चबाने वाले ही होते हैं|

मुख कैंसर का इलाज बहुत ही महंगा होता है| आपको बता दें कि सरकारी अस्पताल में भी इलाज कराएँगे तो भी आपके लाखों रूपए खर्च होंगे क्यूंकि इसमें कीमोथेरेपी की जाती है|

कीमोथेरेपी से आपका चेहरा भी बिगड़ सकता है और मुख में कैंसर हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगा इसकी भी कोई गारंटी नहीं होती क्यूंकि कई बार कैंसर इलाज के कुछ समय बाद फिर से दोबारा बन सकता है|

हल्दी और तुलसी से करें मुख कैंसर का देसी इलाज –

आइये हम आपको मुख के कैंसर का एक अच्छा घरेलू इलाज बताते हैं| इस नुस्खे को अपनाकर आप काफी हद तक मुख के कैंसर से निजात पा सकते हैं| मुख कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए यह एक रामबाण नुस्खा है –

Mouth Cancer Treatment in Hindi

हल्दी और तुलसी की कुछ सूखी पत्तियां लें और उनको पीसकर बारीक़ पाउडर बना लें| इस पाउडर में ग्लिसरीन मिलाकर लेप तैयार करें| इस लेप को मुख की मांसपेशियों पर लगायें| तुलसी एंटीबायोटिक का कार्य करती है| मांसपेशियों पर यह लेप लगाने से कुछ दिनों में आपकी मांसपेशियों में लचीलापन आना शुरू हो जायेगा|

हल्दी के चमत्कारी फायदों से तो आप पहले ही परिचित होंगे| हल्दी और तुलसी में कैंसर रोकने वाले तत्व होते हैं| मुख कैंसर वाले व्यक्ति की मांसपेशियों में बहुत कसावट आ जाती है और मुख पूरी तरह खुल भी नहीं पाता|

हल्दी और तुलसी का यह लेप आपके मुख की मांसपेशियों में लचीलापन लाता है और कैंसर से आपको बचाने में मदद भी करता है| इस नुस्खे को रोजाना अपनायें| इसका असर आपको धीमे धीमे दिखना शुरू हो जायेगा|

नोट – इस नुस्खे को आजमाने की सबसे बड़ी शर्त यह है कि आपको गुटखा, धूम्रपान, तंबाकू और शराब सब कुछ छोड़ना होगा तब ही आपको इसका कुछ लाभ होगा|

ये भी पढ़िए –
मुंह के कैंसर के लक्षण
सर्दी जुकाम का घरेलू उपचार
स्किन एलर्जी का घरेलू इलाज
दादी माँ के घरेलू नुस्खे

मित्रों इस लेख में हमने आपको मुख के कैंसर के घरेलू इलाज के बारे में बताया और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद भी आयी होगी| इस लेख को अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियों के साथ शेयर करना ना भूलें क्यूंकि क्या पता किसी जरूरतमंद को इस जानकारी की बहुत आवश्यकता हो| धन्यवाद!!