पांचो उँगलियाँ | बच्चों के लिए कहानी | छोटी कहानी बच्चों के लिए

July 4, 2020

5 Fingers Baccho Ke Liye Kahani

पांचो उँगलियाँ ! बच्चों के लिए कहानी

एक बार हाथ की पाँचो उंगलियों में आपस में झगड़ा हो गया| वे पाँचों खुद को एक दूसरे से बड़ा सिद्ध करने की कोशिश में लगी थी|

अंगूठा बोला कि मैं सबसे बड़ा हूँ, और उसके पास वाली उंगली बोली कि मैं सबसे बड़ी हूँ, इसी तरह सारे खुद को बड़ा सिद्ध करने में लगे थे, जब निर्णय नहीं हो पाया तो वे सब अदालत में गये |

न्यायाधीश ने सारा माजरा सुना, और उन पाँचों से बोला कि आप लोग सिद्ध करो कि कैसे तुम सबसे बड़े हो?

अंगूठा बोला कि मैं सबसे ज़्यादा पढ़ा लिखा हूँ, क्यूंकी लोग मुझे हस्ताक्षर के स्थान पर प्रयोग करते हैं| जो हस्ताक्षर नहीं कर सकते वो मेरा यानि अंगूठे का ही प्रयोग करते हैं|

पास वाली उंगली बोली कि लोग मुझे किसी इंसान की पहचान के तौर पर इस्तेमाल करते हैं| उसके पास वाली उंगली ने कहा कि आप लोगों ने मुझे नापा ही नहीं, अन्यथा मैं ही सबसे बड़ी हूँ |

उसके पास वाली उंगली बोली कि मैं सबसे ज़्यादा अमीर हूँ, क्यूंकी लोग हीरे और जवाहरात और अंगूठी मुझमें ही पहनते हैं| इसी तरह सभी ने अपनी अलग- अलग प्रशंशा की |

न्यायाधीश ने अब एक रसगुल्ला माँगाया और अंगूठे से कहा कि इसे उठाओ, अंगूठे ने भरपूर ज़ोर लगाया लेकिन रसगुल्ले को नहीं उठा सका | इसके बाद सारी उंगलियों ने एक-एक करके कोशिश की लेकिन सभी विफल रहे|

अंत में न्यायाधीश ने सबको मिलकर रसगुल्ला उठाने का आदेश दिया तो झट से सबने मिलकर रसगुल्ला उठा दिया |

फ़ैसला हो चुका था, न्यायाधीश ने फ़ैसला सुनाया कि तुम सभी एक दूसरे के बिना अधूरे हो और अकेले रहकर तुम्हारी शक्ति का कोई अस्तित्व नहीं है, जबकि संगठित रहकर तुम कठिन से कठिन कम आसानी से कर सकते हो|

तो मित्रों, एकता में बहुत शक्ति होती है यही इस कहानी की शिक्षा है…

कुछ अन्य रुचिकर कहानियां –
बच्चों को दें संस्कार व् शिष्टाचार
धूर्त मेंढक, जैसी करनी वैसी भरनी
अपनी विफलताओं से सीखो
महाकवि दिनकर की Motivational Poem in Hindi for Students