स्वास्थ्य का महत्व समझती एक अद्भुत कहानी

September 29, 2018

स्वास्थ्य का महत्व समझती एक अद्भुत कहानी

एक शहर में एक अमीर व्यक्ति रहता था । वह पैसे से तो बहुत धनी था लेकिन शरीर और सेहत से बहुत ही गरीब । दरअसल वह हमेशा पैसा कमाने की ही सोचता रहता था, दिन रात पैसा कमाने के लिए मेहनत करता लेकिन अपने शरीर के लिए उसके पास बिल्कुल समय नहीं था।

फलस्वरूप अमीर होने के बावजूद उसे कई नई-नई प्रकार की बिमारियों ने घेर लिया और शरीर भी धीरे धीरे कमजोर होता जा रहा था, लेकिन वह इस सब पर ध्यान नहीं देता और हमेशा पैसे कमाने में ही लगा रहता था।

एक दिन वह थकाहारा शाम को घर लौटा और जाकर सीधा बिस्तर पे लेट गया। धर्मपत्नी जी ने खाना लगाया लेकिन अत्यधिक थके होने के कारण उसने खाना खाने से मना कर दिया और भूखा ही सो गया।

आधी रात को उसके शरीर में बहुत तेज दर्द हुआ , वह कुछ समझ नहीं पाया कि ये क्या हो रहा है? अचानक उसके सामने एक विचित्र सी आकृति आकर खड़ी हो गयी और बोली – हे मानव मैं तुम्हारी आत्मा हूँ और आज से मैं तुम्हारा शरीर छोड़ कर जा रही हूँ ।

वह व्यक्ति घबराया सा बोला – आप मेरा शरीर छोड़ कर क्यों जाना चाहती हो मैंने इतनी मेहनत से इतना पैसा और वैभव कमाया है , इतना आलिशान बंगला बनवाया है यहाँ तुम्हें रहने में क्या दिक्कत है?

आत्मा बोली – हे मानव सुनो मेरा घर ये आलिशान बंगला नहीं तुम्हारा शरीर है, जो बहुत दुर्बल हो गया है जिसे अनेकों बिमारियों ने घेर लिया है ।

सोचो अगर तुम्हें बंगले की बजाए किसी टूटी झोपड़ी में रहना पड़े तो तुम्हें कितना दुःख होगा, उसकी प्रकार तुमने अपने शरीर यानि मेरे घर को भी टूटा फूटा और खण्डर बना लिया है, जिसमें मैं अब और नहीं रह सकती।

इतना कहकर, आत्मा ने उस व्यक्ति के शरीर को त्याग दिया और जीवन भर सिर्फ पैसे कमाने के लालच कि वजह से उस व्यक्ति को कम उम्र में ही अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा|

मित्रों ये सिर्फ एक कहानी नहीं है बल्कि जीवन की सच्चाई है । दुनिया में बहुत सारे लोग पैसा कमाने के चक्कर में अपना स्वास्थ्य गवां देते हैं, वे लोग ये नहीं सोचते कि हमारी आत्मा और प्राण को किसी आलिशान बंगले या पैसे की जरुरत नहीं, बल्कि एक स्वस्थ शरीर की आवश्यकता है।

तो ,मित्रों पैसा ही सबकुछ नहीं है बल्कि “स्वास्थ्य” सबसे बड़ी पूंजी है।

दोस्तों, अगर आप लोगों को हमारी कहानियां पसंद हैं और अगर आप चाहते हैं कि हिंदीसोच.कॉम की सभी कहानियां आपके ईमेल पर भेज दी जायें तो आप हमारा सब्क्रिप्शन ले सकते हैं| सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – यहां क्लिक करें..… धन्यवाद!!!!!

ये कहानियां बढ़ाएंगी आपका मनोबल –
जीत आपकी – सोच आपकी
भगवान उन्हीं लोगों की मदद करते हैं जो स्वयं की मदद करते हैं
राजा की तस्वीर
सफल और असफल लोगों में फर्क