Google Adsense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं, जानें in Hindi

April 5, 2020

Google AdSense क्या है ? पैसा कमाने के लिए Google Adsense in Hindi की बेसिक जानकारी होना बेहद जरुरी है| Google Adsense अपने ऑनलाइन कंटेंट से पैसा कमाने का सबसे अच्छा माध्यम है|

Google Adsense Kya Hai in Hindi

Adsense, Google की एक ऐसी सर्विस है जिसके जरिये हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं| गूगल एडसेंस की मदद से आज अनेकों लोग, कम्पनियां और बिजनिस इंडस्ट्री करोड़ों रूपये ऑनलाइन कमा रही हैं| Adsense, गूगल कम्पनी की एक ऐसी advertisement सर्विस है जो websites और youtube पर अपने विज्ञापन चलाती है और इन विज्ञापनों से हुई इनकम का कुछ हिस्सा websites और youtube चैनल के मालिकों को दिया जाता है| इस प्रकार गूगल एडसेंस ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे उत्तम जरिया बन चुका है|

दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी Google ही गूगल एडसेंस सर्विस की मालिक है और गूगल एडसेंस में विज्ञापनों (Advertisement) की मदद से पैसे कमाये जाते हैं|

Google-Adsense-Question-Answer-in-Hindi

Google Adsense कैसे काम करता है ?

जब भी कोई व्यक्ति नया बिजनिस शुरू करता है तो वह अपने बिजनेस का विज्ञापन करवाता है| आपने देखा होगा टीवी पर कोई फिल्म या शो देखते समय बीच- बीच में अनेकों विज्ञापन (Advertisement) आते रहते हैं| ये सभी विज्ञापन बड़ी -बड़ी बिजनेस इंडस्ट्री के होते हैं|

आजकल इंटरनेट का जमाना है तो अब बिजनेस इंडस्ट्री अपना विज्ञापन ऑनलाइन कराना ही पसंद करती हैं| साथ ही गूगल एडसेंस, ऑनलाइन विज्ञापन करने की सबसे बड़ी सर्विस है इसलिए ये सभी बिजनेस इंडस्ट्रीस अपना विज्ञापन कराने के लिए गूगल एडसेंस को पैसा देती हैं|

Google Adsense बेहद आधुनिक तकनीकी (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल करके सबसे पहले वेबसाइट के कंटेंट को पढता है और उसी कंटेंट के हिसाब से website पर advertise दिखाता है|

जब भी कोई व्यक्ति website लगे उन advertisements को देखता है और उस advertisement पर क्लिक करता है तो Adsense अपने सिस्टम में उन सभी clicks को count करता रहता है|

वेबसाइट के विज्ञापनों पर हुए total clicks के हिसाब से Adsense वेबसाइट के मालिक को पैसे देता है|

गूगल एडसेंस इंटरनेट पर मौजूद अनेकों प्रसिद्ध वेबसाइटों (जैसे – Jagran.com, Bhaskar.com, Hindisoch.com आदि) से जुड़कर बिजनेस इंडस्ट्रीस का विज्ञापन करता है तथा उन प्रसिद्ध वेबसाइटों को पढ़ने वाले लाखों लोग उस विज्ञापन को देखते हैं और इस प्रकार उस बिजनिस इंडस्ट्री का व्यापार बढ़ जाता है और गूगल एडसेंस जिन वेबसाइट से जुड़कर वह विज्ञापन चलाता है उन वेबसाइट के मालिकों को वह कुछ पैसे भी देता है|

इस प्रकार गूगल एडसेंस, अनेकों बिजनेस इंडस्ट्रीस से पैसा लेता है और प्रसिद्ध वेबसाइटों पर विज्ञापन चलाकर 40% पैसा वेबसाइट के मालिक को दे देता है और बचा 60% अपने पास रखता है|

क्या आप भी Google Adsense से पैसा कमा सकते हैं

जी हाँ, गूगल एडसेंस सर्विस से जुड़कर कोई भी पैसा कमा सकता है परन्तु इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए और साथ ही उस वेबसाइट पर विज़िटर्स की संख्या भी कम से कम एक हजार होनी चाहिए|

यूँ समझ लीजिये कि जितने ज्यादा वेबसाइट पर विजिटर होंगे, आप उतने ही अधिक पैसे कमा पायेंगे| ध्यान दें, कि गूगल एडसेंस हमेशा प्रसिद्ध वेबसाइट से ही जुड़ना चाहता है इसलिए आपको अपनी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा पोपुलर बनाना होगा|

Google Adsense से कैसे जुड़े

एडसेंस से जुड़ने के लिए आपके पास कोई वेबसाइट या YouTube चैनल होना चाहिए| अब आप गूगल एडसेंस की official वेबसाइट (https://www.google.com/adsense) पर जायें और यहां अपनी वेबसाइट का नाम भरकर विज्ञापन अकाउंट के लिए अप्लाई करें|

इसके बाद गूगल आपकी वेबसाइट को पूरी तरह से चेक करेगा कि आपकी वेबसाइट पर कितने विजिटर हैं और आपकी वेबसाइट कितनी फेमस है… ऐसी कई बातों को चेक करने के बाद गूगल आपको 2 से 3 दिन में ईमेल के जरिये सूचना देगा कि आपका अकाउंट approve हुआ है अथवा नहीं|

अगर आपका अकाउंट approve हो गया तो अब आपको गूगल एडसेंस कुछ विज्ञापनों के कोड देगा और आपको वो कोड अपनी वेबसाइट पर लगाने हैं| कोड को लगाने के कुछ समय बाद ही आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखने शुरू हो जायेंगे|

Google Adsense पर अप्लाई करने के लिए जरुरी चीज़ें

गूगल एडसेंस से विज्ञापन अकाउंट लेने के लिए आपको नीचे दी हुई चीज़ों की आवश्यकता होगी –

1. आपकी वेबसाइट
2. आपके नाम से बैंक अकाउंट
3. Swift कोड
4. आपका पूरा पता (Address)
5. जीमेल अकाउंट

Note – अपना Swift Code जानने के लिए आप अपने बैंक से संपर्क करें वो आपको ये कोड बता देंगे

Google Adsense में Earning कैसे Calculate होती है

अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो निश्चित ही आप गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करना चाहेंगे, तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि गूगल पैसे किस हिसाब से देता है और उसके रेट क्या हैं ?

जब आप गूगल एडसेंस से जुड़कर उसके दिए हुए Ads अपनी वेबसाइट पर लगा लेंगे तो आपकी वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के विज्ञापन दिखने शुरू हो जायेंगे| अब जब भी आपकी वेबसाइट को पढ़ने वाला कोई भी व्यक्ति उन विज्ञापनों को देखेगा या उस विज्ञापन पर क्लिक करेगा तो गूगल आपको पैसे देगा|

साफ़ शब्दों में कहें तो गूगल एडसेंस आपको विज्ञापन पर होने वाले क्लिक के हिसाब से पैसे देता है| अब एक क्लिक के कितने पैसे देगा, इसका कोई फिक्स नियम नहीं है| इसका निर्धारण खुद गूगल ही करता है तथा इसके लिए आपको चिंता करने की भी जरूरत नहीं है|

CPC – Adsense आपकी वेबसाइट के कंटेंट के हिसाब से प्रति क्लिक का रेट भी तय करता है जिसे CPC यानि cost per click कहते हैं| अर्थात अगर आपकी cpc 0.5 है तो आपको एक क्लिक का 0.5 dollar मिलेगा|

RPM – आपकी website पर लगे विज्ञापनों पर होने वाले impressions का भी आपको पैसा मिलता है| RPM का मतलब प्रति एक हजार impressions पर होने वाला revenue अर्थात अगर आपका RPM 1 dollar है तो आपको प्रति एक हजार impressions पर 1 dollar मिलेगा|

आज करीब 2 मिलियन यानी 20 लाख लोग गूगल के Adsense प्रोग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं| Adsense के अलावा और भी कई विज्ञापन प्रोग्राम है जिनके विज्ञापन हम अपनी वेबसाइट पर लगा कर पैसे कमा सकते हैं लेकिन गूगल Adsense सबसे बेस्ट है|

Google Adsense हमारी वेबसाइट पर इमेज, लिंक और वीडियो वाले विज्ञापन चलता है और इन सब विज्ञापनों पर होने वाले क्लिक और इंप्रेशन्स होने पर Adsense अपनी “Pay Per Click” के नियम के हिसाब से हमें पैसे देता है|

Google Adsense पैसे कैसे देता है

जब आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखने शुरू हो जाते हैं, तभी से आपकी कमाई शुरू हो जाती है| गूगल एडसेंस इन सब चीज़ों को मैनेज करने के लिए आपको एक लॉगिन पैनल देता है जहां से आप अपनी रोजाना की Earning देख सकते हैं|

जब आपके एडसेंस अकाउंट में 100$ हो जायेंगे तब गूगल को आपको पेमेंट सेंड करेगा| पेमेंट के लिए आपको एडसेंस लॉगिन पैनल में अपना बैंक अकाउंट नंबर लगाना होगा जिससे गूगल आपके पैसे सीधा आपके बैंक में भेज देगा|

Adsense से कितनी income हो सकती है

Adsense से कितनी income होगी ये आपकी वेबसाइट के traffic और website की CPC और RPM पर निर्भर करता है|

Google Adsense में income की कोई लिमिट नहीं है| आपकी website का ट्रैफिक अच्छा है तो आप हजारों लाखों छोड़िये, करोड़ों रुपये भी Adsense से कमा सकते हैं|

आपकी इनकम इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी वेबसाइट पर कितने visitors आते हैं और आपकी वेबसाइट कितनी फेमस है| गूगल एडसेंस की इसी सर्विस के दमपर आज मार्किट में लाखों कंपनियां स्थापित हो चुकी हैं जो एडसेंस से ही पैसा कमाती हैं|

Google Adsense का ऑफिस कहां है ? क्या हम उनसे मिल सकते हैं ?

गूगल का हेड ऑफिस US में है और अब इण्डिया में भी गूगल के कई जगह ऑफिस हैं जैसे – गुड़गांव, बैंगलोर आदि… लेकिन यहाँ आप बिना किसी appointment के नहीं जा सकते|

गूगल एडसेंस से जुड़े किसी भी सवाल के लिए गूगल ने कई हेल्पफुल resource दे रखे हैं जिनको पढ़कर आप आसानी से गूगल की प्रत्येक टर्म एन्ड कंडीशन को बारीकी से जान सकते हैं| एडसेंस से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आपको गूगल हेड ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है|

गूगल एडसेंस का सारा प्रोसेस ऑनलाइन ही होता है| आपको अपनी वेबसाइट को ऑनलाइन ही अप्लाई करना है और ऑनलाइन ही गूगल आपको पैसे भेजेगा अर्थात इस सर्विस के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है|

Google Adsense पर Approval

जब किसी नए Blogger के Blog पर Google Adsense अकाउंट approve होता है तो वो बहुत excited होता है| खुश होना भी चाहिए क्यूंकी Adsense अप्रूव होना इतना आसान नहीं है| गूगल की पॉलिसी बहुत अब बहुत कठिन हो चुकी हैं, और आपके ब्लॉग को कई टेक्निकल पैटर्न से गुजरने के बाद गूगल आपको Adsense अकाउंट देता है|

Adsense अप्रूव होने के बाद नये ब्लॉगगेर्स के मन में बहुत सारे सवाल होते हैं? जैसे अब Adsense के ads कैसे चलेंगे? Adsense से पैसे कैसे मिलेंगे ? पैसे कब आएँगे? आदि… इन सब सवालों का जवाब न्यू ब्लॉगगेर्स इंटरनेट पर ढूँढते हैं या फिर किसी सीनियर ब्लॉगगेर से पूछते हैं| लेकिन बहुत कई बार लोगों को कुछ सवालों का सवाब सही-सही नहीं मिल पता|

चलिए आज मैं आपको कुछ Adsense से सम्बंधित सवाल के जवाब देता हूँ जिनसे आपको काफ़ी हेल्प मिलेगी –

Google Adsense के नियम और उससे जुड़े सवाल

Question 1. Google Adsense पर कब अप्लाई करूँ ?

Answer- जब आपकी वेबसाइट पे कम से कम 30 original और quality आर्टिकल्स publish हो चुके हों| वेबसाइट पर कम से कम 500 pageviews रोजाना हों तब आप Adsense पर अप्लाई कर सकते हैं|

Question 2. Adsense के विज्ञापन वेबसाइट पर दिख ही नही हो रहे हैं?
Answer- इस सवाल का जवाब पाने के लिए आप ये लेख पढ़िए – Adsense पर विज्ञापन नहीं दिख रहे ?

Question 3. गूगल कम से कम कितने पैसे होने पर पेमेंट करता है ?

Answer- गूगल का minimum threshold 100$ है और 100$ कंप्लीट हो जाने के बाद ही गूगल आपको पेमेंट सेंड करेगा

Question 4. महीने की टोटल Earning कब finalize होती है?

Answer – गूगल हर महीने की 2 तारीख को आपके पिछले महीने की टोटल Earning finalize करता है. जैसे आपकी मार्च महीने की टोटल इनकम को वो 2 अप्रैल को finalize करके आपके Dashboard पर display कर देगा|

Question 5. गूगल पेमेंट सेंड कब करता है?

Answer- Adsense हर महीने की 21 ओर 22 तारीख को पेमेंट सेंड करता है, मतलब आपकी मार्च महीने की इनकम को 22 अप्रैल को सेंड करेगा और सेंड करने के बाद Adsense आपको ईमेल भी भेजेगा|

Question 6. पैसे अकाउंट में कब तक आ जाते हैं ?

Answer – गूगल जब 21 या 22 को पेमेंट सेंड कर देता है तो बैंक अकाउंट में करीब 25 या 26 तक आ जाते हैं, वैसे आप 1 सप्ताह मान कर चलिए क्यूंकि ये बैंक पर भी डिपेंड है कि वो कब सेंड करेगा|

Question 7. मुझे 1 सप्ताह से ज़्यादा हो गया लेकिन अभी तक पैसे नहीं आए?

Answer – कई बार जब बीच मे शनिवार या रविवार पड़ जाता है तो बैंक बंद रहते हैं, तो हो सकता है जब बैंक खुले तब बैंक वाले आपको पेमेंट सेंड कर दें| अगर शनिवार या रविवार नही पड़ा और फिर भी पेमेंट नही आए तो बैंक से कॉंटॅक्ट करें|

Question 8. गूगल पिन कोड को अड्रेस पर कब भेजता है?

Answer – जैसे ही आपका 10 डॉलर कंप्लीट हो जाता है, गूगल आपके अड्रेस पर पिन सेंड कर देता है|

Question 9. अगर पिन अड्रेस पर नहीं आए तो क्या करें ?

Answer – Adsense में पिन कोड अड्रेस पर मँगाने के 3 चान्स होते हैं, अगर आपका एक बार नहीं आया तो कोई डरने वाली बात नहीं, फिर से रिक्वेस्ट सेंड करिए और अड्रेस बिल्कुल सही लिखिए| अगर तब भी नहीं आया तो आप अड्रेस भी चेंज कर सकते हैं| किसी दूसरे अड्रेस पर माँगा लीजिए. अगर 3 चान्स के बाद भी अगर Adsense पिन नहीं आ पाया तो Adsense आपको वोटर आई डी या आधारकार्ड अपलोड करने का आप्शन देगा| इसके बाद आपको पिन की ज़रूरत नही पड़ेगी|

Question 10. Swift कोड क्या है? Swift कोड कहाँ से पता करूँ ?

Answer- Swift कोड की ज़रूरत तब पड़ती है जब आपके अकाउंट में विदेश से डॉलर्स में पेमेंट आ रही हो| Swift कोड से ही आपके डॉलर्स को रुपये में convert करके बैंक वाले आपके अकाउंट मे सेंड करते हैं| Swift कोड पता करने की कई वेबसाइट भी हैं लेकिन आप बैंक से कांटेक्ट करके ही पता कीजिए|

Question 11. Adsense से कितने पैसे कमा सकते हैं ?

Answer- Adsense से पैसा कमाना 2 चीजों पर डिपेंड है| पहला – आपकी वेबसाइट पर कितना ट्रॅफिक है और दूसरा – आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर है| देखा जाये तो Tech, health business इन सब से रिलेटेड वेबसाइट से अच्छी अर्निंग होती है और jokes, sms, facts etc, ऐसे ब्लॉग्स पर कमाई कम होती है|

Google Adsense का use करते समय सावधानियां

अगर आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर गूगल एडसेंस अप्प्रूव हो गया है तो Congratulation, परन्तु आपको कुछ बातों का भी ध्यान रखना होगा ताकि आप सही तरीके से नियमों के दायरे में रहकर Adsense का इस्तेमाल कर सकें|

1. अपनी वेबसाइट पर लगे Ads पर कभी खुद क्लिक ना करें

2. किसी अन्य व्यक्ति को भी Ads पर क्लिक करने के लिए बाध्य ना करें

3. Ads ऐसी जगह ना लगे हों, जहां एक्सीडेंटल क्लिक्स की संभावना हो

4. फेक ट्रैफिक वेबसाइट पर ना लायें

5. वेबसाइट पर 5 से ज्यादा Ads ना लगायें इससे आपको कई नुकसान हो सकते हैं|

6. सभी Ads एकदम पास -पास ना लगाएं

7. Ads वेबसाइट के कंटेंट या इमेज से बिल्कुल चिपकाकर ना लगायें

मित्रों ऐसी कई बातें हैं जिनसे Adsense नफरत करता है और अगर आपने उसके नियमों का पालन नहीं किया तो आपको Adsense बैन भी कर सकता है, इसलिए सावधानीपूर्वक ही Adsense का इस्तेमाल करें|

ये कुछ सामान्य सवाल हैं जो अक्सर हर नए ब्लॉगगेर्स के मन में आते हैं| अगर आपका भी Adsense से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप हमें कॉमेंट मे ज़रूर लिखिए. धन्यवाद!!

ये कुछ जानकरी भरे लेख भी पढ़ें –