दुनिया में सबसे लंबा – General Knowledge Series (Part 5) in Hindi

March 10, 2017

हिंदीसोच की जनरल नॉलेज सीरीज में आपका फिर से स्वागत है। आज हम जानेंगे दुनिया में सबसे लंबी चीजों के बारे में, जी हाँ जनरल नॉलेज की सारी सीरीज एक से एक रोमांचक हैं। हमें उम्मीद है आपके पुरानी सभी जनरल नॉलेज सीरीज भी पढ़ ली होंगी।

आज की जानकारियां भी काफी रोचक हैं। आज हम दुनिया की सबसे लंबी चीजों के बारे में चर्चा करेंगे। दोस्तों ये सभी बातें अपने घर में छोटे बच्चों को भी बताया करें और बच्चों को हमारी वेबसाइट हिंदीसोच.कॉम के बारे में भी बतायें ताकि उनका सामान्य ज्ञान भी बढ़ सके –

1. सबसे लंबा इंसान रोबर्ट वाडलोव (Robert Pershing Wadlow) 8 फिट 11.1 इंच

2. सबसे लंबी दाढ़ी वाली महिला हरनाम कौर हैं जिनकी दाढ़ी सरदारों जितनी लंबी है

3. सबसे लंबे बालों का रिकॉर्ड Xie Qiuping के पास है 18 ft 5.54 in

4. सबसे लंबे नाख़ून का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के श्रीधर चिल्लाल के पास है जिनके 30 फुट के नाख़ून हैं
 
5. सबसे लंबी ईमारत बुर्ज खलीफा (दुबई) है
 
6. सबसे लंबा जानवर जिराफ है
 
7. सबसे लंबा छक्का शाहिद आफरीदी मारा जो 158 मीटर लंबा था
 
8. सबसे लंबा सांप – एनाकोंडा, करीब 33 फिट लंबा

9. सबसे लंबा प्राइवेट पार्ट का रिकॉर्ड रोबर्ट कैब्रेरा (Roberto Esquivel Cabrera) के नाम है, करीब 18.9 इंच लंबा प्राइवेट पार्ट

10. सबसे लंबी जीभ का रिकॉर्ड निक (Nick Stoeberl) के नाम है जिनकी जीभ 10.1 cm लंबी है

11. सबसे लंबा क्रिकेट खिलाडी मोहम्मद इरफान 7 फिट 1 इंच पाकिस्तान का है

12. सबसे लंबी मूंछे भारत के राम सिंह चौहान (4.29 m) की है

13. सबसे लंबी नाक मेहमत ओज़्यूरिक (8.8 cm) की है

14. सबसे लंबी महिला यॉ डेफेन (Yao Defen) 7′ 8″

हिंदीसोच की जनरल नॉलेज सीरीज –

क्यों हैं न मजेदार खबरें? हिंदीसोच के माध्यम से आप अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं इसके लिए रोजाना www.hindisoch.com पर विजिट करते रहें। अगर आप चाहते हैं कि ये सभी ज्ञान की बातें आपको ईमेल कर दी जायें तो यहाँ क्लिक करें और अपनी ईमेल आई डी भरकर हमें भेज दें। धन्यवाद!!