Facts on Navel in Hindi नाभि से जुड़ी आश्चर्यजनक बातें

June 17, 2017

Navel in Hindi नाभि से सम्बन्धी जानकारियां

About Navel in Hindi

1. नाभि (Navel) शरीर का सबसे गन्दे अंगों में से एक है इसमें 67 प्रकार के कीटाणु पाये जाते हैं

2. नाभि दरअसल एक चोट का निशान होता है| जब बच्चा माँ के गर्भ में होता है तो वह माँ के शरीर से गर्भनाल के द्वारा जुड़ा होता है और गर्भनाल का दूसरा हिस्सा बच्चे की नाभि से जुड़ा होता है

3. कुछ लोगों की नाभि थोड़ी बाहर निकली होती है तो वहीं कुछ लोगों की नाभि अंदर की ओर होती है| दरअसल नाभि का ऐसा होना डॉक्टर पर निर्भर है कि डॉक्टर ने किस तरह से गर्भनाल को काटा है

4. ज्यादातर लोगों की नाभि अंदर की तरफ ही होती है| दुनिया में सिर्फ 4% लोगों की नाभि ही बाहर की ओर निकली हुई होती है

5. पुरुषों की नाभि के आसपास काफी बाल होते हैं लेकिन महिलाओं की नाभि पर बाल नहीं होते

6. आपको जानकर हैरानी होगी कि नाभि केवल स्तनधारी जीवों में ही पायी जाती है जो जीव अंडे देते हैं उनमें नाभि नहीं होती है

7. प्राचीन भारतीय चिकित्सा में नाभि की सहायता से ही कई रोगों का निदान किया जाता था| यहाँ तक कि हमारे चिकित्सक साँप के काटने तक का इलाज भी नाभि से ही कर देते थे

8. भारतीय प्राचीन योग विद्या के अनुसार हमारे शरीर में सात एनर्जी पॉइंट होते हैं जिनमें नाभि भी एक है

9. वैज्ञानिक मानते हैं नाभि की हमारे शरीर में जो पोजीशन है उस वजह से इंसान को दौड़ने, तैरने और अन्य कई कामों में मदद मिलती है

10. हिन्दू धर्म में नाभि को पवित्र माना जाता है क्यूंकि ऐसी मान्यता है कि इस धरती पर लोगों की उत्पत्ति भगवान विष्णु की नाभि से ही हुई है

11. कुछ लोग फैशन के चक्कर में नाभि में छेद करा लेते हैं और उनमें रिंग वगैरा पहनते हैं लेकिन उनको पता होना चाहिए कि नाक और कान में छेद कराने पर 6 हफ्ते में छेद ठीक हो जाता है लेकिन नाभि का में छेद 9 से 12 महीनों में ठीक हो पाता है

12. अगर आप सोचते हैं कि सभी नाभि एक जैसी होती हैं तो आप गलत हैं| हर नाभि की संरचना अलग होती है|

13. जिन महिलाओं की नाभि शरीर के एकदम बीचों बीच होती है उनके बच्चे ज्यादा स्वस्थ होते हैं

घोड़ों से जुड़ी 23 रोचक बातें
ये 25 बातें आप बिल्कुल नहीं जानते

14. महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान नाभि थोड़ी बाहर की ओर उभर आती है| दरअसल गर्भावस्था में पेट बढ़ने के कारण नाभि का आकार बदल जाता है

15. मोटे लोगों को नाभि में इंफेक्शन का भी खतरा रहता है| दरअसल मोटे व्यक्ति के पेट लटकने की वजह से नाभि ढक जाती है और उसमें इंफेक्शन के चांस बढ़ जाते हैं

16. दुनिया में ज्यादातर लोग नाभि की सफाई पर कभी ध्यान ही नहीं देते लेकिन नाभि की सफाई रोजाना करनी चाहिए

मिलते हैं कल फिर से कुछ ऐसी ही रोचक जानकारियों के साथ…Bye