5 मिनट में अपना गूगल खाता कैसे बनाये

May 30, 2018

जो लोग इंटरनेट पर नए हैं और अपना गूगल खाता बनाना चाहते हैं, तो उनको हम यहां सिखायेंगे कि अपना गूगल खाता कैसे बनाये ? गूगल पर आप फ्री में अपना खाता बना सकते हैं और सिर्फ उसी एक ही खाते से आप गूगल की सभी सर्विस चला सकते हैं|
 
गूगल आज दुनिया की सबसे बड़ी IT Company है और बिना गूगल के इंटरनेट चलाना मुश्किल ही नहीं नामुनकिन हो गया है या यूँ कहें कि गूगल आज इंटरनेट का पर्याय बन चुका है| आपका इंटरनेट पर कुछ भी खोजना है तो आपको गूगल पर ही जाना होगा|

Apna Google Khata Kaise Banaye

गूगल खाता क्या है

गूगल का नाम तो आप सबने सुना ही होगा, गूगल एक सर्च इंजन है जहां पर आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं| आपके मन में कोई भी सवाल आये, तो आप झट से उसे गूगल पर सर्च करिये, आप देखेंगे कि गूगल पलभर में आपके सामने आपकी समस्या का समाधान आपके सामने पेश कर देगा| हर पल, हर सेकेंड, करोड़ों लोग गूगल पर कुछ ना कुछ सर्च करते रहते हैं|

गूगल पर सर्च करना तो एकदम आसान और फ्री है लेकिन गूगल की कई अन्य सर्विस भी हैं जो बहुत ही काम की हैं साथ ही बहुत महत्वपूर्ण भी हैं जैसे – जीमेल, यूट्यूब, गूगल प्लस, गूगल मैप आदि इन सभी चीज़ों को चलाने के लिए आपको एक गूगल खाते की जरूरत होगी|
 
घबराएं नहीं, गूगल पर खाता बनाना भी एकदम फ्री है और गूगल पर खाता बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि एक ही गूगल खाते से आप गूगल की कोई भी सर्विस लॉगिन करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

गूगल पर खाता कैसे बनाये

चलिए अब हम आपको गूगल पर खाता बनाना सिखाते हैं, इसके लिए आपको एक मोबाइल या लैपटॉप की जरुरत होगी और साथ में इंटरनेट की… तो आइये शुरू करें –

Step 1 – सबसे पहले आप गूगल में जायें और “Gmail” लिखकर सर्च का बटन दबायें और सबसे ऊपर दिख रही Gmail – Google की वेबसाइट पर जायें|
 
Search Gmail in Google
 
नोट = अगर आप गूगल पर सर्च करना नहीं चाहते तो सीधा इस लिंक पर क्लिक कर दें – Go to Google Account

Step 2 – अब यहाँ आपको Create account के बटन पर क्लिक करना होगा

Create Your Account

Step 3 – अब इस फॉर्म में आप अपनी डिटेल्स भर दें..

1. First Name में आपको आपने पहला नाम भरना है
2. Last Name में आपको अपना अंतिम नाम भरना है
उदाहरण – मेरा नाम Pawan Kumar है तो मैं First Name में Pawan और Last Name में Kumar भर रहा हूँ, आप चित्र में देख सकते हैं
3. Username में आप वो नाम भर दें जिस नाम से आपको अपना खाता बनाना है, याद रहे कि Username में आपको सब कुछ small letter में ही भरना है और बिना स्पेस दिए ही भरना है
4. Password में आप कोई सीक्रेट पासवर्ड डालें और इसे हमेशा याद रखें क्यूंकि जब भी आप अपना खाता खोलेंगे तो आपसे यही पासवर्ड पूछा जायेगा
5. Confirm Password में आप फिर से अपना ऊपर वाला ही पासवर्ड भर दें
6. अब आप Next के बटन पर क्लिक कर दीजिये

Enter Personal Details and Click Next

Step 4 – यहां भी आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल भरनी होंगी…

1. Phone Number में आप अपना मोबाइल नंबर भर दें
2. Recovery email address के ऑप्शन को आप खाली छोड़ दें
3. अपनी जन्मतिथि भरें, पहले ऑप्शन में महीना, दूसरे में दिन और तीसरे में साल भरें
4. Gender में आपको बताना है कि आप Male हैं या Female
5. सब कुछ भरकर Next के बटन पर क्लिक कर दें

Enter Phone Details

Step 5 – अब गूगल आपका फोन नंबर Verify करना चाहता है इसीलिए गूगल आपके फोन पर एक कोड Send करेगा इसके लिए आप Send के बटन पर क्लिक कर दें

Send Verification Code to Phone

Step 6 – अगर आपने फोन नंबर सही डाला है तो आपके नंबर पर एक 6 Digit का कोड आ गया होगा जिसे आपको यहां भरना है और भरकर Verify के बटन पर क्लिक करना है

Verify Phone Number

Step 7 – Google यहां आपको अपनी Policy और कार्य करने के ढंग के बारे में बता रहा है| यहां आप I AGREE के बटन पर क्लिक कर दें

I Agree Policy

बधाई हो! आपका गूगल खाता तैयार हो चुका है… अब इस गूगल खाते की मदद से आप गूगल की सभी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं|

अपना खाता खोलने के लिए आपको अपना पासवर्ड और अपना गूगल खाते का नाम याद रखना होगा| आपके खाते का नाम आपके username से ही बना होता है जैसे मैंने username में pawankumarpks1990 भरा था तो अब मेरा गूगल खाते का नाम है – “[email protected]

इस प्रकार जब भी आपको गूगल खाता लॉगिन करना हो तो अपने खाते के नाम और पासवर्ड के साथ आप अपना खाता लॉगिन कर सकते हैं|

ये लेख भी आपको पसंद आयेंगे –
Google Adsense Terms and Conditions 2018 in Hindi
टॉप 10 Online Paisa Kamane Ki Website जो 100% Trusted हैं
मोबाइल से Gmail Par Email ID Kaise Banaye सिर्फ 5 मिनट में
Google पर अपनी Free Website Kaise Banaye

मित्रों इस लेख में हमने आपको गूगल पर खाता बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी है| हमें आशा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको गूगल पर अपना खाता बनाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी| अगर फिर भी आपको कोई परेशानी आती है या आपके मन में कोई सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट करके अपने सभी सवाल पूछ सकते हैं| धन्यवाद!!